Bhilai Steel Plant से रिटायर अधिकारियों को BSP OA ने दी विदाई

  • ओए ने उत्कृष्ट योगदान हेतु बीएसपी के सेवानिवृत्त अधिकारियों का किया सम्मान।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) द्वारा नवम्बर माह 2023 में सेवानिवृत्त अधिकारियों के दीर्घ सेवा एवं उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान समारोह का आयोजन प्रगति भवन, सिविक सेंटर में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL सर्वे पर बवाल: डराकर, धमकाकर जबरन भरवाया जा रहा सर्वे फॉर्म, कर्मचारियों का फॉर्म भर रहे अधिकारी

इस समारोह में सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसएिशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर एवं महासचिव परविंदर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष माइंस नीतेश क्षत्री, सचिव द्वय संजय तिवारी, जेपी शर्मा उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी अधिकारी ध्यान दें: 30 नवंबर को ओए बिल्डिंग में आरोग्यम के डॉ. नवीन दारूका करेंगे सेहत की जांच, फिर होगा सम्मान समारोह

पौधे एवं चेक प्रदान कर किया सम्मानित

सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों तथा उनके जीवनसंगिनियों का आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा पौधे एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को संक्षिप्त में उल्लेख किया। उन्होंने ओए के द्वारा किए गये सफल प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी लम्बित मांगों पर आवश्यक पहल करते रहने की अपील की।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के अधिकारी और कर्मचारियों के खाते में आया शिरोमणि अवॉर्ड

इनका हुआ सम्मान

इस सम्मान समारोह में डॉ. राजीव कुमार पाल, सीएमओ (मेडिकल) शिवलाल धनकर, डीजीएम (इंस्ट्रुमेंटेशन) तथा महेन्द्र कुमार, एजीएम (राजहरा माइंस) का सम्मान हुआ। जिसमें इनके विभागों से बड़ी संख्या में अधिकारीगण इस समारोह में सम्मिलित हुए।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: कोक ओवन की ध्वस्त 3 गैलरी को महज 17 दिन में फिर से खड़ा किया BSP के होनहारों ने, उत्पादन बहाल

यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट योगदान का है सम्मान

समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत उद्बोधन में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट योगदान का है सम्मान। आप सभी ने आफिसर्स एसोसिएशन को निरंतर सहयोग किया है। जिसके फलस्वरूप आफिसर्स एसोसिएशन ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को हासिल करने में कामयाब हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : CPF घोटाला: Bhilai Steel Plant में ठेका श्रमिकों के सीपीएफ की राशि जमा नहीं कर रही है ठेका कंपनियां…!

इन उपलब्धियों में शामिल है- सेल पेंशन योजना को लागू करना, सेल मेडिक्लेम स्कीम का कवरेज बढ़ाना, सेवानिवृत्ति पर लीव इनकैशमेंट राशि पर आयकर छूट दिलवाना, ईपीएस 95 के तहत बढ़े हुए पेंशन का मार्ग प्रशस्त करना, सेवानिवृत्ति पर ईपीएस 95 के तहत प्राप्त होने वाले पेंशन हेतु हेल्प डेस्क चालू करना, बेहतर पदनाम एवं पदोन्नति तथा वेज रिविजन लागू कराने जैसे अनेक कदम।

ये खबर भी पढ़ें : मोदी मंत्रिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को दी मंजूरी

इन प्रयासों से आप सभी लाभांवित हुए हैं। ओए बीएसपी इस्पात बिरादरी के कल्याण हेतु निरंतर प्रयासरत रही है और आगे भी हम अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। आज बीएसपी ने जो कामयाबी हासिल की है उसमें आप सभी सम्मानित सदस्यों का योगदान है मैं आपके उज्जवल व स्वस्थ भविष्य की कामना करता हूं।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: Bhilai में भीषण एक्सीडेंट, आर्मी ऑफिसर और IPS अधिकारी के मां, पिता और नानी की मौत

ओए महासचिव ने उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन किया

ओ.ए. महासचिव परविन्दर सिंह सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ओए जोनल प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : Share,Stock Price अपडेट: Steel Authority Of India Ltd, टाटा, अडानी,  JSW के शेयर भाव की अच्छी सुबह

कार्यक्रम में ओए जोनल प्रतिनिधि रेमी थामस, डॉ. प्रमोद राय, डॉ. संतोष नसीने, डीपीएस बरार, एमआरए शरीफ, राजेन्द्र मंत्री, एम.ए.आर. शरीफ, एस के मानवीय, अभिषेक कोचर, एनके गुप्ता तथा एक्स ओए से अध्यक्ष एसआर दास, महासचिव दिलीप वर्मा, जेबी पाटिल एवं बड़ी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township News: रुआबांधा में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल