Bhilai Steel Plant से सितंबर-अक्टूबर में रिटायर 21 अधिकारियों को BSP OA ने दी खास विदाई, पढ़ें ईपीएस 95 हायर पेंशन, ग्रेच्युटी पर SEFI चेमरमैन क्या बोले

BSP OA Bids Farewell to 21 officers who Retired from Bhilai Steel Plant in September-October SEFI Chairman Said on Pension and Gratuity
  • ओए ने उत्कृष्ट योगदान के लिए बीएसपी के सेवानिवृत्त अधिकारियों का किया सम्मान।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा सितम्बर एवं अक्टूबर 2025 में सेवानिवृत्त अधिकारियों के दीर्घ सेवा एवं उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान समारोह का आयोजन प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया।

इस कार्यमन में सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसएिशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, महासचिव अंकुर मिश्रा सहित कोषाध्यक्ष सौभाग्य रंजन साहू, सेफी नामिनी अखिलेश मिश्रा उपाध्यक्ष रेमी थॉमस, उपाध्यक्ष माईस नीतेश छत्री, सचिव प्रहलाद मौर्य उपस्थित थे।

इन अधिकारियों का हुआ सम्मान

इस सम्मान समारोह में सितम्बर माह में सेवानिवृत्त हुए डॉ. रविन्द्रनाथ एम, ईडी (एम एंड एचएस), डॉ सौरव मुखर्जी, सीएमओ (एम एंड एचएस), सनजो कुमार, डीजीएम (प्रोजेक्ट्स), राजकुमार नायर, एजीएम (ईआरएस), अशोक कुमार गुप्ता, एजीएम (ईटीएल), देवेन्द्र कुमार वर्मा, एजीएम (टेलीकाम), विजय कुमार नगपुरे, एजीएम (एम एंड एचएस), प्रहलाद स्वरूप वर्मा, असिस्टेंट मैनेजर (एसएमएस-2) तथा अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों मनमोहन, जीएम (ओएचपी), कैलाश मल्होत्रा, जीएम इंचार्ज (माइंस एचक्यू), मुकुल जगदेव, डीजीएम (ईडीडी), शरद निगम, एजीएम (एल एंड ए), शिवराम सिंह रघुवंशी, एजीएम (राजहरा), नरेन्द्र इंग्ले, एजीएम (एचआर), अजय कौशल, एजीएम (एसईडी), प्रशांत कुमार जैन, एजीएम (ब्लास्ट फर्नेस), गिरिन्द्र मोहन, सीनियर मैनेजर (एमडब्ल्यूआरएम), प्रदीप कुमार, डिप्टी मैनेजर (सीईडी), वेंका जर्नादन राव, असिस्टेंट मैनेजर (एसईडी) का सम्मान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Financial Results H1 FY-26: पीएटी में 32% की वृद्धि, सीएमडी अमरेंदु प्रकाश ने ये कहा…

अभिनंदन पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान कर किया सम्मानित

सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों तथा उनके जीवनसंगिनियों का आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा अभिनंदन पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को साझा किया। उन्होंने ओए द्वारा किए गए सफल प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग बनाए रखने की अपील की।

यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट सेवा का है सम्मान-बंछोर

समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत उद्बोधन में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जो उपलब्धियां हासिल किया गया है, उन उपलब्धियां को हासिल करने में आप जैसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का अहम योगदान है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Big News: मूल वेतन के 50% से अधिक डीए में वृद्धि, ग्रेच्युटी 20 लाख से बढ़ाकर अब 25 लाख

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने सदैव ही अधिकारियों के मुद्दों के प्रति सजग रहा है और उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किया है। जिसके फलस्वरूप सम्मानजनक पे-रिविजन, सेल पेंशन स्कीम को लागू करवाना, सेवानिवृत्त पर मिलने वाले अवकाश नगदीकरण की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करना, 11 माह के पर्क्स के एरियर्स का भुगतान, बेहतर पदनाम, भिलाई इस्पात संयंत्र की नई माइंस को चालू करवाने हेतु सहयोग एवं भिलाई को अवैध कब्जामुक्त करने जैसे अहम मुद्दों के लिए जमीनी संघर्ष करते हुए सफलता हासिल की है।

उन्होने बताया कि डीपीई के तीसरे पे-रिविजन की दिशानिर्देश के अनुरूप डीए 50 प्रतिशत से अधिक होने के कारण ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख से बढ़कर 25 लाख हो गयी है। सेल प्रबंधन द्वारा इस हेतु आदेश सभी इकाईयों में भेज दिया गया है। यह बढ़ोतरी कार्मिकों की निष्ठा और लंबे कार्यकाल के प्रति सम्मान का प्रतीक है।

डीपीई द्वारा 29 अक्टूबर को डीए बढ़ने का आदेश सभी पीएसयू के लिए लागू हुआ जिसमें 51.8 प्रतिशत डीए 2017 पे-स्केल के लिए प्रभावी हुआ है। सेल बोर्ड द्वारा 29 अक्टूबर को ही 338.44 करोड़ रूपये का प्रावधान ग्रेच्युटी की सीमा में बढ़ोत्तरी हेतु रखा गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के पास है 23 सोने का सिक्का, ऐसे ले सकते हैं आप भी, पढ़ें

बीएसपी पीएफ ट्रस्ट ने ईपीएस-95 हायर पेंशन हेतु बिलासपुर हाईकोर्ट में दायर किया केस

एनके बंछोर ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के 04 नवम्बर 2022 के फैसले के अनुरूप कार्मिकों को हायर पेंशन दिया जाना चाहिए था। ईपीएफओ द्वारा जारी मनमाने परिपत्रों में गलत तरीके से व्याख्या कर लोगों को हायर पेंशन से वंचित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है जो कि न्यायसंगत नहीं है।

सेफी चेयरमेन ने सेल व बीएसपी प्रबंधन से ईपीएस-95 हायर पेंशन हेतु ईपीएफओ के विरूद्ध माननीय न्यायालय की शरण में जाने की मांग की थी। बताया कि व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक कार्मिक का हायर पेंशन हेतु न्यायालय में जाना और उसके खर्चे को वहन करना संभव नहीं है।

अतः इसके तहत सेल के जिन इकाइयों के कार्मिकों को हायर पेंशन की पात्रता से वंचित रखा गया है उन इकाइयों के पीएफ ट्रस्ट को ईपीएफओ के विरुद्ध न्यायालय में चुनौती देने का निर्णय लिया गया है। अतः जिन इकाइयों में हायर पेंशन की पात्रता प्रदान नहीं की गई है वे सभी पीएफ ट्रस्ट न्यायालय में केस दायर करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL ने ग्रेच्युटी 25 लाख करने का 29 अक्टूबर को किया प्रावधान, 30 को सर्कुलर जारी, अब पर्क्स पर SEFI ये बोला

बीएसपी पीएफ ट्रस्ट द्वारा वर्तमान कार्मिकों के साथ-साथ सेवानिवृत्ति कार्मिकों के लिए भी केस दायर किया। सेफी चेयरमेन श्री बंछोर ने यह उम्मीद जताई है कि सेल के सभी इकाईयों के पीएफ ट्रस्ट ईपीएस-95 हायर पेंशन के संदर्भ में अपने सदस्यों को न्याय दिलाने हेतु शीघ्रातिशीघ्र माननीय न्यायालय के माध्यम से कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे।

सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भी विचार साझा किए

सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। इसके अतिरिक्त सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अपने अनुभवों व यादों को साझा किया।

समारोह के अंत में ओ.ए. महासचिव अंकुर मिश्रा सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना की, इन्ही अधिकारियों के मेहनत और कर्मठता के कारण ही भिलाई इस्पात संयंत्र को 11 बार प्रधानमंत्री ट्राफी प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार माना।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बिलासपुर हाईकोर्ट का भिलाई स्टील प्लांट के पक्ष में फैसला, व्यापारियों की याचिका खारिज, लीज नवीनीकरण पर झटका

उन्होंने सेवानिवृत अधिकारियों से प्रार्थना किया कि कभी भविष्य में उन्हें ओए की आवश्यकता हुई वे जरूर हमें सेवा का मौका दें और निवेदन किया कि कभी हमें आपके अनुभव की आवश्यकता होगी तो कृपया हमें अपना मार्गदर्शन प्रदान करें।

ओए के ये पदाधिकारी बने साक्षी

कार्यक्रम का संचालन ओए सेफी नामिनी अखिलेश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में ओए जोनल प्रतिनिधि संजय तिवारी, निमेश कुमार गुप्ता, प्रवीण मराठे, एससी साहू, मिलिंद बंसोड़, विरेन्द्र सिंह, अलंकार भिवगड़े, अंकुर राठौर, एचएल सोनवानी, थालेश सिन्हा, एमके गुलाटी, सोमेश द्विवेदी, शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, विवेक सिंह चौहान, एम. विजय कुमार, एसके अग्रवाल, पूर्व ओए के महासचिव परविन्दर सिंह, सीएमओ बीएसपी डॉ. कौशलेन्द्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:बीएसपी HMS के महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र रिटायर, कोल इंडिया के बाद भिलाई स्टील प्लांट में 33 साल नौकरी, पढ़ें कुंडली