- बीएसपी साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष एवं पूर्व ओए महासचिव परविंदर सिंह, सेफी नामिनी अखिलेश मिश्रा रहे मौजूद।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय खेल प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा संचालित फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का बीएसपी साइक्लिंग क्लब, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं बीएसपी सायकल पोलो क्लब के संयुक्त तत्वाधान मे भिलाई का 35वां संस्करण आयोजित किया गया।
यह रैली बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन प्रगति भवन से शुरू हुई, रैली में लगभग 75 बच्चों के साथ बीएसपी साइक्लिंग क्लब, बीएसपी सायकल पोलो क्लब एवं साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। बीएसपी साइकिलिंग पोलो क्लब एवं ओए-बीएसपी के पूर्व महासचिव परविन्दर सिंह के नेतृत्व में साइकिलिंग की।
दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल जी ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बीएसपी साइक्लिंग क्लब के अध्यक्ष एवं ओए अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंछोर ने लगातार 35वें सप्ताह इस रैली में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस आयोजन में बीएसपी साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष एवं पूर्व ओए महासचिव परविंदर सिंह, सेफी नामिनी अखिलेश मिश्रा, महासचिव साइकिलिंग एसोसिएशन, छत्तीसगढ़, विनायक चन्नावर, कोषाध्यक्ष तोषेन्द्र कुमार वर्मा, सचिव दुर्ग जिला साइकल पोलो एसोसिएशन शशांक देशमुख, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ दुर्ग डिस्ट्रिक्ट के सचिव देवप्रकाश वर्मा, एनआईएस कोच प्रतीक मनोध्या, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ दुर्ग के सदस्य शशिकांत पांडे, पूर्व ओए प्रतिनिधि राजेन्द्र जोशी एवं रामजशपाल, गौतम, आदि उपस्थित थे।













