- जेडआर के 44 पदों पर 75 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन 2025 के चुनाव में सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर ने अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल कर दिया है। अपने पैनल के साथ पर्चा भरा। नामांकन के आखिरी दिन एनके बंछोर के पैनल से महासचिव पद पर एजीएम तुषार सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर फाइनेंस डिपार्टमेंट के एजीएम अभिषेक कोचर ने ताल ठोका है।
बीएसपी ओए के अध्यक्ष पद पर नरेंद्र कुमार बंछोर के अलावा डीजीएम ईडीडी मुकेश कुल्मी और एजीएम पीसीसी आशीष गेंद्रे ने भी नामांकन दाखिल किया है।
इसी तरह महासचिव पद पर पूर्व कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्र के अलावा एजीएम तुषार सिंह, डीजीएम सुधीर नामटेके, एजीएम विजय सैनी, अजय चौरसिया ने भी पर्चा भरा है। वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर सीनियर मैनेजर सौभाग्य रंजन साहू और अभिषेक कोचर के बीच मुकाबला है।
डीपीएस बरार ने फॉर्म लिया था, लेकिन जमा नहीं किया। वहीं, जोनल प्रतिनिधि-जेडआर के 44 पदों पर 75 अधिकारियों ने दावेदारी कर दी है। कई विभागों में कड़ा मुकाबदला भी होता दिख रहा है। 75 में से 70 उम्मीदवीरों ने फॉर्म जमा कर दिया है। वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर 3 फॉर्म लिए गए, 2 ही जमा हुए। अध्यक्ष पद के तीनों उम्मीदवारों के फॉर्म जमा हो गए हैं।
पूर्व महासचिव परविंदर रिटायरमेंट के करीब हैं। इसलिए वह नामांकन दाखिल नहीं कर सके। परविंदर सिंह का कहना है कि पैनल से एनके बंछोर, तुषार सिंह और अभिषेक कोचर के पक्ष में प्रचार अभियान शुरू हो गया है।













