- जोनल प्रतिनिधि-ZR पद के लिए 59 फॉर्म जारी गए हैं।
- इनमें से 36 फॉर्म जमा किए जा चुके हैं।
- कोषाध्यक्ष पद पर 2 फॉर्म जारी हुए, जबकि 1 फॉर्म जमा हो चुका है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन चुनाव 2025: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। नामांकन की आखिरी तारीख 6 सितंबर है। 5 सितंबर को महासचिव पद पर दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। अध्यक्ष पद पर नरेंद्र कुमार बंछोर ने लगातार पांचवीं बार पर्चा भरने का इरादा जाहिर कर दिया है। शुक्रवार को नामांकन पत्र ले लिया है। शनिवार को जमा किया जाएगा। वहीं, महासचिव पद पर एसएमएस-3 के डीजीएम सुधीर रामटेके, वर्तमान कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्र और पीईएम के एजीएम विजय कुमार सैनी ने दावेदारी ठोक दी है।
बता दें कि जोनल प्रतिनिधि-ZR पद के लिए 59 फॉर्म जारी गए हैं। इनमें से 36 फॉर्म जमा किए जा चुके हैं। वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर 2 फॉर्म जारी हुए, जबकि 1 फॉर्म जमा हो चुका है। कोषाध्यक्ष पद पर देवेंद्र पाल सिंह बरार-डिप्टी मैनेजर और सीनियर मैनेजर सौभाग्य रंजन साहू के चुनावी मैदान में हैं।
अंकुर मिश्र साल 2015 से लगातार कोषाध्यक्ष पद पर हैं। वह इकलौते पदाधिकारी हैं, जो ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर के साथ कमेटी में बने हुए हैं। पांचवीं बार अंकुर मिश्र ने पर्चा दाखिल किया, लेकिन महासचिव पद पर। इसको लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।
वहीं, सुधीर रामटेके का चुनावी मैदान में उतरना लोगों को भारी भी पड़ सकता है। हल्के में कोई लेने को तैयार नहीं है। वोट बैंक में सेंधमारी मुश्किल दिख रही है। सुधीर रामटेके के साथ युवाओं का बड़ा गुट जुट गया है। एक-एक वोट को साधा जा रहा है।