BSP OA: सेल अफसरों का 2027 में नया चौथा पे-रिविजन होगा, जितना प्रॉफिट, उतना PRP

BSP OA: SAIL officers will have a new fourth pay revision in 2027, PRP will increase on increasing profit
सेफी चेयरमेन ने सभी नव नियुक्त अधिकारियों से समझाया कि लाभप्रदता जितनी ज्यादा होगी उतना अधिक पीआरपी मिलेगा।
  • सेफी चेयरमैन एनके बंछोर ने नवनियुक्त अधिकारियों को दी शुभकामनाएं। 
  • आफिसर्स एसोसिएशन ने बीएसपी के नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी एवं नये एमटीटी का किया स्वागत।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र में चयनित युवा अधिकारियों का सम्मान एवं स्वागत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस स्वागत समारोह में सेफी के चेयरमेन, एनसीओए के वर्किंग प्रेसिडेंट एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, ओए महासचिव परविंदर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सेफी नामिनी अजय कुमार, उपाध्यक्ष तुषार सिंह, सचिव द्वय संजय तिवारी, जे पी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: आईटीआई के मुख्य प्रबंधक और बैंक के ब्रांच मैनेजर समेत 3 लोगों को 4 साल तक की सजा

इस स्वागत समारोह में उपस्थित 9 नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों एवं 10 नये एमटीटी का पुष्प एवं ओए-बीएसपी की डायरी देकर स्वागत किया गया जिन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में तथा विभिन्न विभागों में अपनी ज्वाइनिंग दी है। साथ ही उन्हें ओए के विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गयी।

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय माउंटेन साईकिलिंग चैंपियनशिप: छत्तीसगढ़ की साईकिलिंग टीम रवाना, बीएसपी ईडी, सेफी चेयरमैन ने बढ़ाया हौसला

इस अवसर पर सेफी के चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि आप जैसे ऊर्जावान युवा चिकित्सकों एवं इंजीनियरों से बीएसपी के कार्य संस्कृति को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: माइक्रो एंटरप्राइज डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू, 12 दिनों तक सीखने-सिखाने का दौर

आप सब की सृजनात्मक सोच सेल और बीएसपी को एक ऊँचाई प्रदान करेगी। उन्होंने नवनियुक्त अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि सेल में वेतनमान लगभग सभी महारत्नों के बराबर है जिसके लिए ओए-बीएसपी एवं सेफी ने लम्बा संघर्ष किया। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने सदैव ही अधिकारियों के मुद्दों के प्रति सजग रहा है और उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न बीमा योजनाओं तथा सामाजिक कार्यों से इस्पात बिरादरी को उत्कृष्ट से प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित रहा है। आपके सुख-दुख और समस्या समाधान में ओए सदैव आपके साथ खड़ा है, खड़ा रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर: हॉट स्ट्रिप मिल-2 में नई सुविधाओं की सौगात

आप ओए की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें, हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने बताया कि एनसीओए की ओर से सचिव डीपीई को चौथे पे-रिविजन हेतु समिति का गठन करने का आग्रह किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: CBI NEWS: रिश्वतबाज हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल गिरफ्तार

2027 में हमारा नया चौथा पे-रिविजन लागू होगा एवं यदि तीसरे पे-रिविजन की भांति एफोर्डेबिलिटी क्लास रहेगा तो हमें वित्तीय वर्ष 2025-26 में अधिक से अधिक लाभ अर्जित करना होगा, ताकि सम्मान जनक पे-रिविजन का लाभ सभी कार्मिकों को मिल पाए। अतः सेफी चेयरमेन ने सभी नव नियुक्त अधिकारियों से समझाया कि लाभप्रदता जितनी ज्यादा होगी उतना अधिक पीआरपी मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: इस्को इस्पात संयंत्र और बोकारो इस्पात संयंत्र को सर्वश्रेष्ठ इस्पात संयंत्र का खिताब

समारोह के अंत में ओए के महासचिव परविंदर सिंह ने नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों एवं नये एमटीटी को शुभकामनाएं दी और उन्होंने अश्वस्त किया कि आपने सेल ज्वाइन करने का जो निर्णय लिया है वो पूर्णतः उचित है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट को मिले 19 अधिकारी, प्रबंध प्रशिक्षुओं का बीएसएल में इंडक्शन प्रोग्राम

सेल के जिस संयंत्र में अपने सर्विस लाईफ की शुरूआत की है वो पूर्व में 11 बार प्रधानमंत्री ट्राफी प्राप्त कर चुका है और सेल की फ्लैगशिप कंपनी रही है व उम्मीद जताई कि आने वाले समय में सेल की बेहतरी के लिए सभी नवनियुक्त अधिकारी वर्तमान चुनौतियों पर विजय प्राप्त करते हुए ऐसा कार्य करेंगे जिसके कारण बीएसपी अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सकेगी व कंपनी की सुविधाओं में और इजाफा हो सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL इतिहास के टॉप 10 भ्रष्टाचार पर Grok का ये खुलासा

आफिसर्स एसोसिएशन ने अधिकारियों की समस्याओं को सदैव ही गंभीरता से लिया है। हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर थे और तत्पर रहेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार माना।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील इंडस्ट्री: SAIL राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर, जश्न का माहौल

इस समारोह में उपस्थित सदस्यों में नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों में हिमांशु बोथरा, कंसल्टेंट आर्थोपेडिक, दिव्या तेजस्विनी पी, कंसल्टेंट ऑब्स्टेट्रिक्स एडं गायनोकोलॉजी, राहुल राजीव, सीनियर मेडिकल आफिसर-साईकाइट्री, सुदिप्तो दासगुप्ता, कंसल्टेंट रिस्पारेट्री मेडिसिन, प्रिया पंकज, सीनियर मेडिकल आफिसर अनेस्थेसिया, अतुल सी अंगज, सीनियर मेडिकल आफिसर रिस्पारेट्री मेडिसिन, सुलभ साहू, सीनियर मेडिकल आफिसर अस्थोमोलॉजी, प्रतीक शिवप्पा, कंसल्टेंट पैथोलॉजी, तृप्ति विजय पारिक, कंसल्टेंट डायग्नोसिस एवं एमटीटी अधिकारियों में मोहित कुमार हरोडे, मेकेनिकल, कृष्णकांत पटेल, मेकेनिकल, अनुराग राठौर, इलेक्ट्रीकल, साईतेजा पदमती, इंस्ट्रूमेंटेशन, आर्यन यमडे, केमिकल, मानवेन्द्र रौतेला, सिविल, जयेश पटले, इलेक्ट्रीकल, आलोक उके, मेकेनिकल, शुभम द्विवेदी, मेकेनिकल, कृष्णा कुमार आजाद, मेकेनिकल आदि शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: पीबीएस-पीईएम की महिला कर्मचारयों को डाक्टर साहब का खास मंत्र