BSP Officers Association: पर्यावरण का पैगाम देने साइकिल से निकले अधिकारी-सांसद, लगा सिंदूर का पौधा

BSP Officers Association: Officers and MPs set out on bicycles to spread the message of environment, planted a vermilion plant
  • ओए-बीएसपी के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण हेतु साइकिल रैली का सफल आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेफी चेयरमेन व ओए के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में आफिसर्स एसोसिएशन-बीएसपी (Officers Association – BSP) ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण से लेकर स्वच्छता व स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में जन जागरण के लिए निरंतर विविध आयोजन करती आ रही है।

ये खबर भी पढ़ें: मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ देगा एयर इंडिया समूह, 186 शव मिले, 1 पैसेंजर बचा जिंदा

Vansh Bahadur

इसी कड़ी में ओए-बीएसपी ने प्रगति भवन से 7 मिलियन टन चौक तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने हेतु साइकिल रैली का सफल आयोजन किया। यह रैली प्रगति भवन से प्रारंभ होकर शहीद उद्यान होते हुए सेंट्रल एवेन्यु से गुजर कर सेक्टर-5 के 7 मिलियन टन चौक पर समाप्त हुई।

इस अवसर पर सांसद विजय बघेल एवं सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर ने भी साइकिल चलाकर लोगों को पर्यावरण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING: लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान क्रैश, गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपानी संग सवार थे 242 पैसेंजर

आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) के तत्वावधान में प्रत्येक रविवार को विभिन्न थीम को लेकर स्वास्थ्य व पर्यावरण के प्रति जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने हेतु बीएसपी साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, बीएसपी साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष परविन्दर सिंह, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव विनायक चन्नावार, एनआईएस कोच प्रतीक मनोध्या, दुर्ग साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव देवप्रकाश वर्मा, दुर्ग साइकिलिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शशांक देशमुख की प्रमुख भूमिका रही।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन पर मोदी सरकार का बड़ा दावा, दी जा रही 98% उच्च पेंशन

ये खबर भी पढ़ें: राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटने से बचा पैसेंजर, आरपीएफ निरीक्षक ने ऐसे बचाई जान

इस समारोह में जहां मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल उपस्थित हुए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सेफी चेयरमेन व ओए के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने की। यहां उपस्थित  सभी गणमान्य नागरिकों के द्वारा माननीय सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलेगा मकान, भिलाई में 17 जून को निकलेगी लाटरी

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) की ओर से अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तूषार सिंह, अखिलेश मिश्रा सचिव द्वय संजय तिवारी, जेपी शर्मा ने भी सिंदूर के पौधे लगाए। वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम ओए-बीएसपी व आर्टकॉम के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम का संचालन आर्टकॉम के डायरेक्टर निशू पाण्डेय ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: बधाई हो: मैत्री बाग में जल्द आएगा तेंदुआ और भालू का जोड़ा, जाएगा 24 सांभर