बीएसपी एससी-एसटी एसोसिएशन ने विश्व आदिवासी दिवस पर शहीदों को किया याद, पढ़ें डिटेल

BSP SC-ST Association Remembered The Martyrs on World Tribal Day Read Details

डॉ. आम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 में विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने शहीद वीर नारायण सिंह जयंती स्टेडियम में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह एवं बस्तर क्षेत्र के प्रथम शहीद गेंद सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। एसोसिएशन एवं सर्व आदिवासी समाज ने पुष्पाजली अर्पित की। विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। अध्यक्ष कोमल प्रसाद के अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ।

शहीद वीर नारायण सिंह जयंती स्टेडियम में पुष्पाजली कार्यक्रम के तत्पश्चात डॉ आम्बेडकर प्रेरणास्थल सेक्टर-6 में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के आर शाह, संपादक आदिवासी सत्ता ने प्रेरणा स्थल में स्थित महापुरुषों के मूर्तियों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किए।

ये खबर भी पढ़ें: Pension Latest News: शासकीय पेंशनधारियों का होगा ऑनलाइन सत्यापन

उन्होने कहा कि वर्तमान परिस्थितियां बहुत विकट है। हमे अपने जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए जागरूक होकर एक साथ सघर्ष करना होगा। इन संसाधनों को अंधाधुंध दोहन मानव जीवन को ही खतरे में डाल सकता है। हम सब आदिवासी प्रकृति प्रेमी हैं। यदि हम प्रकृति के साथ विकास करेंगे तो मानव जीवन सुखी रहेगा, यदि हम प्रकृति के विपरीत विकास का मार्ग विनाश की ओर ले जायेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि आज हम विश्व आदिवासी दिवस पर सगोष्ठी का आयोजन कर यह संदेश देने में सफल हुए है कि हम सब एक है और अपने एससी/एस टी वर्गों के सभी समुदायों को शिक्षा, सामाजिक, आर्थिक एवं आत्म सम्मान के लिए जागरूक रहना होगा। यह एक ऐतिहासिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक पर्व है इस पर्व के माध्यम से सर्व आदिवासी समाज को संगठित होने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है।

ये खबर भी पढ़ें: दिवाली और छठ की छुट्टी का उठाइए फायदा, रेल यात्रियों को ऑफर, रेलवे देगा किराए पर 20% छूट

विशिष्ट अतिथिगण दिनेश नेताम, कार्यपालन अधिकारी नगर निगम दुर्ग, घनेश्वर सिंह धुर्वे, जिलाध्यक्ष छ.ग. अनु जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ दुर्ग, डॉ. कृपाराम ठाकुर, आयुष चिकित्सा अधिकारी, पी आर उइके, पूर्व अध्यक्ष गोंडवाना संघ भिलाई, चंद्रकला तारम, मातृ शक्ति संगठन, अश्लेष मरावी, अध्यक्ष मातृ शक्ति संगठन, श्याम लाल नेगी, सहा महाप्रबंधक, भिलाई इस्पात संयंत्र, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बहादुर जयसवारा, भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्षा सविता मेश्राम, रेशमा आनद ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

विश्व आदिवासी दिवस के इस पावन अवसर पर एसोसिएशन ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले संगठनों कोयतूर महिला स्वसहायता समूह, गोंडवाना साहित्य एवं सांस्कृतिक विंग रिसाली, स्वंय सारथी बहुउद्देशीय समिति भिलाई, सतनामी कल्याण आश्रम दुर्ग, तथागत समाज कल्याण समिति, भिलाई को सम्मान पत्र से सम्मानित किये।

एसोसिएशन ने इस अवसर पर उदय महाविद्यालय जामुल, भिलाई में आदिवासी संस्कृति एवं इतिहास पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया तथा गोंडवाना साहित्य एवं सांस्कृतिक विंग रिसाली के लोक कलाकारों ने अपनी सुमधुर आवाजों में गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को अत्यत आकर्षक बना दिया।

वेटरन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 10 हज़ार मी दौड़ 2025 मे छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करते हुए द्वितीय स्थान पाने वाले भागवत नेताम एवं 5 हज़ार मी दौड़ वेटरन एथलेटिक्स चैंपियानशिप 2025 मे छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करते हुए द्वितीय स्थान पाने वाले सुरेश कुमार का एसोसिएशन ने सम्मान किया।

ये खबर भी पढ़ें: अगस्त क्रांति: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी भड़के, बोनस फॉर्मूला, लाइसेंस, लीज और जॉब गारंटी पर SAIL प्रबंधन को चेतावनी

कार्यक्रम में एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, कुमार भारद्वाज, शशांक प्रसाद, महासचिव विजय कुमार रात्रे, संगठन सचिव परमेश्वर कुरे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, उपकोषाध्यक्ष नरेश चंद्र, जोनल सचिव संत ज्ञानेश्वर गायकवाड, कालीदास बघेल, उत्तम मडावी, संजय कुमार, कुजलाल ठाकुर, यशवत नेताम, कार्यकारणी सदस्य एम एम राय, धस्मपाल, जीतेन्द्र कुमार भारती, धरम पाल, विभागीय समिति कोक ओवन के अध्यक्ष हेमन्त भुआर्य सहित बड़ी संख्या में लोग के उपस्थित थे।