- सभी विभागों में सदस्यता अभियान तेज करने के साथ ही सभी विभागों में विभागीय कमेटियों का गठन करना जरूरी है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी, एससी /एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन (BSP SC-ST Employees Association) की मासिक बैठक संगठन के कार्यालय बाबासाहेब आंबेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर 6 में करीब दो साल बाद संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने की। सर्वप्रथम एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने अध्यक्ष कोमल प्रसाद को बधाई दी, क्योंकि करीब दो साल बाद बाबासाहेब आंबेडकर प्रेरणा स्थल एसोसिएशन के कब्जे में आया है और यहां पर मासिक बैठक संपन्न हो रही है।
ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन
इस बैठक पर अनेक मुद्दों पर चर्चा किया गया, जिसमें एसोसिएशन की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया। सभी पदाधिकारी का कहना था कि सभी विभागों में सदस्यता अभियान तेज करने के साथ ही सभी विभागों में विभागीय कमेटियों का गठन करना जरूरी है।
ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान
बैठक में अधिकारियों की ग्रेडिंग को लेकर के जो शिकायतें थी, उस पर भी चर्चा किया गया तथा प्रबंधन को इससे अवगत कराने का निर्णय लिया गया।
इसी तरह सेक्टर 6 में जैतखाम की स्थापना और सेक्टर 5 में बाबासाहेब अंबेडकर संग्रहालय एवं पुस्तकालय का निर्माण एवं शहीद वीर नारायण जयंती स्टेडियम के समक्ष शहीद वीर नारायण जी की आदमकद कांस्य प्रतिमा स्थापित करने को लेकर हो रही देरी पर सदस्यों ने अपना रोष जाहिर किया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल
एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि लंबे संघर्षों के बाद आज हम अपने बाबासाहेब आंबेडकर प्रेरणा स्थल के कार्यालय मे बैठक कर रहे हैं। यह हमारे लिए खुशी का विषय है। यह आप लोगों की मेहनत का ही नतीजा है। साथ ही एसोसिएशन को और मजबूत करने की जरूरत है।
जितने भी मुद्दे लंबित हैं, उस पर हम उच्च प्रबंधन से बातचीत कर रहे हैं। उम्मीद कर रहे हैं कि यह काम जल्दी से जल्दी पूरा होगा। साथ ही आने वाले समय मे सेल चेयरमेन और राष्ट्रीय अनु जाति आयोग नई दिल्ली के साथ हमारी जो बैठक होने वाली है, उसमें इन सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। विश्वास दिलाता हूं कि प्रबंधन इन मुद्दों को लेकर गंभीर है और जल्द से जल्द आपको यह धरातल पर नजर आएगा।
बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राना, महासचिव विजय कुमार रात्रे, उपाध्यक्ष वेदप्रकाश सूर्यवंशी, कुमार भारद्वाज, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, संगठन सचिव परमेश्वर कुर्रे, ज़ोनल सचिव उत्तम मंडावी,संत ज्ञानेश्वर, कालिदास बघेल, कुंजलाल ठाकुर, यशवंत नेताम, एम एल राय उपस्थित थे।