Suchnaji

SAIL स्तरीय प्रतियोगिता में BSP की टीम ने जीता पहला पुरस्कार, DIC को सौंपी ट्रॉफी

SAIL स्तरीय प्रतियोगिता में BSP की टीम ने जीता पहला पुरस्कार, DIC को सौंपी ट्रॉफी
  • सेल स्तरीय ‘सक्षम’ क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त बीएसपी टीम ने निदेशक प्रभारी को सौंपी ट्रॉफी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल स्तरीय ‘सक्षम’ क्विज (SAIL Level ‘Saksham’ Quiz) में प्रथम स्थान प्राप्त बीएसपी टीम ने इस्पात भवन में 25 जून 2024 को निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) अनिर्बान दासगुप्ता को विनर्स ट्रॉफी सौंपी। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की विजेता टीम में सहायक महाप्रबंधक (ओपी-II) उमेश मलयथ और प्रबंधक (कार्मिक-आईआर एंड सीएलसी) निवेश विजयन शामिल हैं। बीएसपी की यह टीम ‘सक्षम’ क्विज की डिफेंडिंग चैंपियन भी रही।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: चंदा वसूली और लेटर पैड के इस्तेमाल पर 5 BMS नेताओं को नोटिस, पढ़िए डिटेल

AD DESCRIPTION

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बीके गिरी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ. एम रविन्द्रनाथ भी उपस्थित थे। इनके साथ ही महाप्रबंधक (एचआरडीडी) अमूल्य प्रियदर्शी भी मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: QCFI ने बेस्ट सर्पोटिंगऑर्गेनाईजेशन अवार्ड जीता, ट्रॉफी मिली भिलाई स्टील प्लांट के ED HR को

इस दौरान अनिर्बान दासगुप्ता ने विजेताओं को उनके समृद्ध ज्ञान और जागरूकता से प्राप्त इस उपलब्धि के लिए उनका उत्साहवर्धन किया एवं बधाई दी। उन्होंने आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने और संयंत्र बिरादरी का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert: RITES में निकली वैकेंसी, ढाई लाख से अधिक सैलरी, देखें डिटेल

ज्ञात हो कि ‘सक्षम’ और ‘समर्थ’ सेल स्तरीय प्रबंधन और बिजनेस क्विज (मैनेजमेंट एंड बिजनेस क्विज-एमबीक्यू) का ग्रैंड फिनाले, 03 मई 2024 को बर्नपुर क्लब, आईआईएससीओ, बर्नपुर में आयोजित किया गया था। जहाँ भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) की टीम ने सेल स्तरीय ‘सक्षम’ क्विज में पहला स्थान प्राप्त किया था।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO Update: क्या है KYC? क्यों जरूरी हो जाता है इसे अप्लाई करना? जानें इम्पॉर्टेंट बातें