BSP ने रावघाट रेल प्रोजेक्ट प्रभावित 177 लोगों की नौकरी का लिया जिम्मा, सौंपा ऑफर लेटर

  • रोजगार के लिए ऑफर लेटर इस्पात भवन में कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) अरुण कुमार द्वारा प्रदान किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL -Bhilai Steel Plant), जो दल्ली-राजहरा से रावघाट रेल लाइन परियोजना (Dalli-Rajhara to Rowghat Railway Line Project) के निर्माण में आर्थिक रूप से सहयोग कर रहा है, ने रेल-लाइन परियोजना से प्रभावित परिवारों में से 177 लोगों को आईटीआई में प्रशिक्षित कर भिलाई इस्पात संयंत्र में रोजगार देने की जिम्मेदारी ली है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News : वंदेभारत एक्सप्रेस के बाद दुर्ग से चलेगी मेट्रो, नागपुर का सफर होगा आसान

रावघाट रेल लाइन परियोजना प्रभावित परिवार के एक सदस्य को आज दिनाँक 03 अक्टूबर 2024 को रोजगार के लिए ऑफर लेटर (Offer Latter) इस्पात भवन में कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) अरुण कुमार द्वारा प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: ट्रेनी को 21200 रुपए और नियमित कर्मचारियों के खाते में आ रहा 26500 SAIL बोनस

इस अवसर पर महाप्रबंधक (एचआर-नॉन वर्क्स व खदान) जेएन ठाकुर, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रताप नायक, सहायक महाप्रबंधक (रावघाट) सचिन रंगारी एवं योगेश वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक (भर्ती कार्यालय) वसंत कुमार एवं अनुराधा साहा तथा खदान विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
अब तक कांकेर जिले से 113 तथा बालोद जिले से 37 लोगों सहित कुल 150 लोगों को आईटीआई प्रशिक्षित करने के बाद सेल-बीएसपी में नियुक्त किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: मुंह पर अंगुली रखकर खामोशी से बोकारो BAKS ने थमाया हड़ताल नोटिस

इस निर्माणाधीन दल्ली-राजहरा से रावघाट रेल लाइन (Dalli-Rajhara to Rowghat Railway Line) ने, न केवल क्षेत्र में रहने वाली आदिवासी आबादी रेल कनेक्टिविटी प्रदान की है, बल्कि वनांचल के कई लोगों को रेलवे स्टेशनों और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्व-रोजगार का अवसर भी प्रदान किया है।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग में करदाताओं पर बड़ा एक्शन, 7000 टैक्सपेयर्स दायरे में, कटेगा नल कनेक्शन, बंद होगी फैसिलिटीज