Suchnaji

सेफ्टी कप क्रिकेट टूर्नामेंट में BSP यूनाइटेड, बिहार-11 और बीएसपी हंटर्स ने जीते मैच

सेफ्टी कप क्रिकेट टूर्नामेंट में BSP यूनाइटेड, बिहार-11 और बीएसपी हंटर्स ने जीते मैच
  • खिलाड़ियों एवं दर्शकों में सुरक्षा के प्रति और जागरुकता लाने की कोशिश।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक (Steel Employees Union INTUC) द्वारा आयोजित सेफ्टी कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन बीएसपी यूनाइटेड, बिहार 11 एवं बीएसपी हंटर्स ने मैच जीते।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव नहीं: गैस पाइपलाइन में आग की घटना HSM की, खाली हो गया कई विभाग, आ अब लौट चलें प्लांट

मैच के दूसरे दिन पावर प्लांट किंग एवं मेडिकल की टीम ने मैच जीता। दूसरे दिन के मैच में मुख्य महाप्रबंधक प्रोजेक्ट आरके श्रीवास्तव एवं महाप्रबंधक सेफ्टी ब्लास्ट फर्नेस विकास नशीने ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित सेफ्टी का टूर्नामेंट की सराहना की।
सेफ्टी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन के आयोजन में उपस्थित सीजीएम प्रोजेक्ट आरके श्रीवास्तव एवं ब्लास्ट करने से महाप्रबंधक सेफ्टी विकास नशीने ने खिलाड़ियों का मानोबल बढ़ाया एवं मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव नहीं: गैस पाइपलाइन में आग की घटना HSM की, खाली हो गया कई विभाग, आ अब लौट चलें प्लांट

इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने विभागीय स्तर पर एवं संयंत्र स्तर पर अच्छे कार्य हो रहे हैं। इसी कड़ी में इंटक यूनियन द्वारा शुरू की गई पहल सराहनी है। हमे  उम्मीद है कि यहां उपस्थित खिलाड़ियों एवं दर्शकों में सुरक्षा के प्रति और जागरुकता आएगी।

दूसरे दिन के मैच में पावर प्लांट किंग एवं मेडिकल इलेवन ने मैच जीता। इससे पहले हुए मैच में बीएसपी यूनाइटेड और ईडीडी के बीच मैच खेला गया। बीएसपी यूनाइटेड ने यह मैच 82 रनों से जीता। प्लेयर ऑफ़ द मैच नावेद्यम रहे।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant गैस पाइपलाइन में आग पर बड़ा अपडेट: 9 लोग भर्ती, गैस थी शून्य

दूसरा मैच इंकॉस और बिहार 11 के बीच हुआ। बिहार 11 ने मैच 30 रन से जीता। प्लेयर ऑफ़ द मैच दिलीप रहे। तीसरा मैच बीएसपी हंटर्स विरुद्ध सर्विसेज जोन के मध्य हुआ। बीएसपी हंटर्स ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। प्लेयर ऑफ़ द मैच सर्वेश रहे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: गैस पाइपलाइन में आग से मचा कोहराम, देखिए वीडियो

चौथा मैच पावर प्लांट किंग बनाम SP-3 रहा। पावर प्लांट किंग्स ने पांच विकेट से मैच जीत लिया और प्लेयर ऑफ़ द मैच कोमल बने। इन मैचों के अंपायर राधेश्याम, हरिशंकर यादव, जीवन सिंह, संतोष प्रसाद रहे। स्कोरर विनोद देवघरे एवं संदीप वर्मा थे। इस दौरान इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरण वर्मा, अतिरिक्त महासचिव शेखर कुमार शर्मा, उप महासचिव जयंत बराटे, अनिमेष पसीने, गोविंद राठौड़, जितेंद्र अग्रवाल, श्रवण पांडे, अनिल पारखे, चेतन खोबरागड़े, सन्तु कुमार उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : ये IPL के खिलाड़ी नहीं, BSP कर्मचारी हैं, छक्कों की बारिश से BSP Titans ने जीता फाइनल

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117