SAIL बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव नहीं: गैस पाइपलाइन में आग की घटना HSM की, खाली हो गया कई विभाग, आ अब लौट चलें प्लांट

  • एचएसएम के कर्मचारियों को बाहर निकलता देख, शेष अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भी कार्यस्थल छोड़ दिया था।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के हॉट स्ट्रिप मिल गैस पाइलाइन (Hot Strip Mill Gas Pipeline) में आग से कोहराम मच गया। गैस रिसाव की आशंका को लेकर दहशत का माहौल बना, लेकिन अब सबकुछ सामान्य गया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP: हिर्री डोलोमाइट खदान का क्रशिंग प्लांट बंद, कर्मचारियों का इंसेंटिव और ठेका मजदूरों का रुका वेतन

एचएसएम के कर्मचारियों को बाहर निकलता देख, शेष अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भी कार्यस्थल छोड़ दिया था। जिन्हें अब वापस बुलाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर खुद मौजूद हैं।

अधिकारियों की मौजूदगी से यह संदेश दिया जा रहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। सबकुछ सही है। कहीं से कोई गैस रिसाव नहीं है। इसलिए जो कर्मचारी कार्यस्थल छोड़कर घर चले गए हैं, वे लौट आएं।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: बीआरएम ने सरिया उत्पादन में मचाया धमाल, सभी रिकॉर्ड ध्वस्त

शुरुआती दौर में गैस रिसाव की जानकारी मिलते ही यूनियन नेताओं ने भी मोर्चा संभाला। बीएकेएस के अध्यक्ष हरिओम ने बकायदा वाइस मैसेज से लोगों को सतर्क किया। इसके बाद बीएसएल प्रबंधन की ओर से पूरे घटनाक्रम की स्थिति को स्पष्ट किया।

बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह और कोषाध्यक्ष वीएस नारायण खुद मौके पर पहुंचे। एचएमएस के अधिकारियों से फीडबैक लिया। कर्मचारियों से बातचीत की। मेंटेनेंस कार्य में लगे कार्मिकों को अस्पताल भेजवाने आदि में मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Rourkela Steel Plant ने शुरू की रिस्पॉन्सिबल स्टील सर्टिफिकेशन प्राप्त करने की तैयारी, दुनिया के 28 देशों के प्लांट को मिला है सर्टिफिकेट

इसी तरह बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में ओए का प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुंचा। जीएम पीके सिंह से मुलाकात की। इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा की गई। इसका मकसद यह था कि कार्मिकों तक मैसेज पहुंचे कि स्थिति सामान्य है।

ये खबर भी पढ़ें : Financial year 2023-24: सेल आरएसपी ने उत्पादन में जड़े कीर्तिमान, DIC-ED मिठाई लेकर पहुंचे 10 विभागों में

घटनास्थल पर किसी तरह का पैनिक नहीं है। अपील की जा रही है कि सभी लोग कार्यस्थल पर पहुंचें। महासचिव अजय पांडेय के साथ रवि भूषण, मनोज कुमार-डिप्टी जीएस, अशोक कुमार-वाइस प्रेसिडेंट भी मौजूद रहे। वहीं, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी है।

सोशल मीडिया पर हर कोई यही अपील कर रहा है कि प्लांट में गैस रिसाव नहीं हुआ है। बड़ी अनहोनी से प्लांट बच गया है। इसलिए किसी तरह के अफवाह के चक्कर में न फंसें।

ये खबर भी पढ़ें : Financial year 2023-24: सेल आरएसपी ने उत्पादन में जड़े कीर्तिमान, DIC-ED मिठाई लेकर पहुंचे 10 विभागों में

कई कर्मी गेट पास तक छोड़ गए

बीएसएल प्रबंधन की एक अहम बैठक हुई। इसमें सभी संबंधित कर्मचारियों से अनुरोध किया गया कि वे अपनी ड्यूटी पर लौट आएं, सब कुछ सामान्य है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कई कर्मचारी अपना गेट पास लिए बिना साइट से चले गए हैं। वे अपना गेट पास ले सकते हैं। बैठक में चर्चा की गई कि सीआईएसएफ को निर्देश दें कि उन्हें मुख्य द्वार के माध्यम से संयंत्र में प्रवेश की अनुमति दी जाए।