बीएसपी यूआरएम को मिली नई सौगात, जीएम इंचार्ज विशाल गुप्ता की मेहनत लाई रंग

BSP URM Gets a New Gift GM in-Charge Vishal Gupta Inaugurated it
  • यूआरएम मुख्य मार्ग के प्रवेश द्वार पर पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य भी सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर उसे विभाग को समर्पित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर तिरंगा ध्वजारोहण के बाद बीएसपी यूआरएम को एक नई सौगात मिली। प्रमुख विशाल गुप्ता, महाप्रबंधक प्रभारी (GM I/c URM) के कर-कमलों द्वारा नवीन फाउंटेन का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं ठेका श्रमिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

यूआरएम मुख्य मार्ग के प्रवेश द्वार पर पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य भी सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर उसे विभाग को समर्पित किया गया। इस कार्य से विभाग के प्रवेश मार्ग की सुंदरता, स्वच्छता एवं सुगम आवागमन में सराहनीय सुधार हुआ है।

उल्लेखनीय है कि यूआरएम द्वारा इन-हाउस संसाधनों के माध्यम से विभागीय सड़कों के किनारे पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य स्वयं किया जा रहा है, जो कार्यस्थल के सौंदर्यीकरण (Beautification of Workplace) की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसके अंतर्गत विभिन्न स्थानों की पहचान कर पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य GM I/c (URM) विशाल गुप्ता के प्रेरक नेतृत्व में निरंतर प्रगति पर है।

इसके अतिरिक्त, यूआरएम द्वारा कार्यस्थल पर प्रकाश व्यवस्था (Illumination) में सुधार के लिए भी ठोस कदम उठाए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न क्षेत्रों में रोशनी की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जिससे कार्य-सुरक्षा एवं कार्य वातावरण दोनों में सकारात्मक परिवर्तन आया है।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष द्वारा फाउंटेन एवं पेवर ब्लॉक कार्य में विशेष योगदान देने वाले कर्मचारियों एवं श्रमिकों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कर्मचारियों के परिश्रम, समर्पण एवं टीम भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समर्पित कार्यबल के कारण ही विभाग निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।

नवीन फाउंटेन एवं सुसज्जित प्रवेश मार्ग यूआरएम परिसर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ कर्मचारियों एवं आगंतुकों के लिए एक आकर्षक एवं सकारात्मक वातावरण प्रदान करेगा।