- अविलम्ब अनुरक्षण कार्य करने के लिए 10 जनवरी 2024 को शट डाउन लिया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में पानी सप्लाई को बेहतर करने के लिए मरम्मत किया जाएगा, जिसकी वजह से 10 व 11 जनवरी को जलापूर्ति बाधित रहेगी। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) प्रबंधन की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) के लिए आवश्यक सूचना जारी कर दी गई है।
नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (Public Health Engineering Department) द्वारा जयंती स्टेडियम के पीछे की तरफ पूर्व क्षेत्र को जल आपूर्ति के लिए 30 इंच व्यास की मुख्य पाइप लाइन में लीकेज की समस्या का समाधान किया जाएगा। अविलम्ब अनुरक्षण कार्य करने के लिए 10 जनवरी 2024 को शट डाउन लिया गया है। इस कार्य को सम्पादित करने के लिए मरोदा जल शोधन संयंत्र से पूर्व क्षेत्र की सभी पेयजल सप्लाई लाइन को बंद करने की आवश्यकता है।
ये खबर भी पढ़ें : बाबुल सुप्रियो के हाथों मिला Rourkela Steel Plant को CII ENCON पुरस्कार
इसलिए 10 जनवरी (बुधवार) को सेक्टर 1 सड़क क्रॉस स्ट्रीट एवं सड़क 1 से 25 एवं सेक्टर 4 की सड़क 1 से 16 एवं सड़क ईएमआर में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें : सिम्स में होंगी एम्स जैसी सुविधाएं, स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे अस्पताल
11 जनवरी (गुरुवार) 2024 को पूर्व क्षेत्र के सेक्टर 1 से सेक्टर 6 तक जल आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। जन स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर 1 से सेक्टर 6 तक की आम जनता से सहयोग की अपील किया है।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के कर्मचारी की रेल लाइन पर मिली कटी लाश