सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी की जान बाल-बाल बच गई। ड्यूटी जाने से पहले ई-व्हीकल को चार्जिंग में लगाया ही था कि अचानक धमाका हो गया। खिड़की के शीशे चकनाचूर हो गए और आग की लपटों ने घर के पर्दे को भी चपेट में ले लिया।
इलेक्ट्रिक स्कूटी जलकर खाक हो गई और पास में खड़ी कार चपेट में आ गई। 7 सीटर कार को जलते देख बीएसपी कर्मचारी ने सक्रियता दिखाई और तत्काल एक वायर से जलती हुई स्कूटी को फंसाकर घर के बाहर किया। पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड और पुलिस को फोन लगाया गया, लेकिन कोई रिस्पांस समय पर नहीं मिल सका। इसको लेकर परिवार में खासा आक्रोश है।
बीएसपी के फाउंड्री शॉप के कर्मचारी विश्वनाथ जायसवाल जामुल थाना अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड काली बाड़ी के पास एकता चौक, कैलाशनगर में रहते हैं। मंगलवार भोर में चार बजे वह उठे और फर्स्ट शिफ्ट ड्यूटी जाने से पहले ई-व्हीकल को चार्जिंग में लगा दिया ताकि दो-ढाई घंटे में फुल चार्ज हो जाए। इसके बाद वह इसी से ड्यूटी जाने वाले थे। इससे पहले ही धमाका हो गया।
विश्वनाथ जायसवाल ने ज्वाय कंपनी की सिंगल मोटर की 80 हजार की ई-व्हीकल खरीदा था। इसके पास ही 7 सीटर एक कार भी खड़ी थी। दोनों वाहन आग की चपेट में आ गई। धमाका इतना तेज था कि खिड़कियों के कांच तक टूट गए। बताया जा रहा है कि ई-व्हीकल की बैटरी फट गई। फाइबर बॉडी होने की वजह से आग तेजी से फैली।
आग की लपटों की वजह से छत के प्लास्टर तक क्रैक हो गए। समीप में रखा पानी का मोटर भी जल गया। परिवार में 6 लोग थे। छोटा बच्चा भी धुआं से काफी परेशान हुआ।