बोकारो स्टील प्लांट को नई सौगात दी बीएसपी के भावी डायरेक्टर इंचार्ज ने, पढ़ें

BSP's future director-in-charge gave a new gift to Bokaro Steel Plant, read
तकनीकी प्रशिक्षण हेतु इलेक्ट्रो हाइड्रोलिक लैब , कंप्यूटर लैब तथा ए बी बी ड्राइव्स के प्रशिक्षण कीट का उद्घाटन किया गया।
  • नित नवीन तकनीक के ज्ञानार्जन के माध्यम से बोकारो स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता को और अधिक बढ़ाने की अपील की।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel plant) के ईडी वर्क्स और बीएसपी के भावी डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्रा ने तकनीकी लैब का उद्घाटन किया है। ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में संयंत्र के विभिन्न विभागों के कर्मियों के तकनीकी प्रशिक्षण हेतु इलेक्ट्रो हाइड्रोलिक लैब , कंप्यूटर लैब तथा ए बी बी ड्राइव्स के प्रशिक्षण कीट का उद्घाटन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेहत से घिनौना मज़ाक, सूअर चाट रहे थाली-प्लेट, आप करते हैं उसी में नाश्ता

उदघाटन सत्र में अधिशासी निदेशक (संकार्य) के साथ मुख्य महाप्रबंधक( अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) देबाशीष सरकार तथा मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा उपस्थित थीं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: 43वें बैच के SOT परिवार संग जब मिल-बैठे और फिर….

सर्वप्रथम मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा ने सभी प्रतिभागियों एवं मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा कर्मियों के तकनीकी प्रशिक्षण हेतु इलेक्ट्रो हाइड्रोलिक लैब , कंप्यूटर लैब तथा ए बी बी ड्राइव्स के प्रशिक्षण कीट के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

ये खबर भी पढ़ें: Labor Day 2025: नौकरी 8 घंटे केवल श्रम कानून की किताबों में, हकीकत में मजदूर कोल्हू का बैल

मुख्य महाप्रबंधक( अनुरक्षण) शरद गुप्ता तथा मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) देबाशीष सरकार ने सभी प्रशिक्षार्थियों से अधिकतम ज्ञान अर्जित करने तथा अपने अर्जित ज्ञान को विभाग के लोगों के साथ साझा करने का अनुरोध किया।

ये खबर भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना: 15वीं किश्त में 648 करोड़ जारी, महिलाओं के खिले चेहरे

अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा ने अपने संबोधन में तकनीकी रूप से उत्कृष्ट लैब के स्थापना के लिए सभी को बधाई दी तथा नित नवीन तकनीक के ज्ञानार्जन के माध्यम से बोकारो स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता को और अधिक बढ़ाने की अपील की।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का पहला एआई डाटा सेंटर पार्क नवा रायपुर में, सीएम साय करेंगे 3 को भूमिपूजन

कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) डीआर टोप्पो के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजन मे प्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) जय नारायण यादव तथा ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के सुपरवाइजर दामोदर प्रसाद दुबे,वरीय ऑपरेटर नवनीत कुमार सिंह हरेराम सिंह, अजय रविदास तथा भीम प्रसाद का सराहनीय योगदान था।

ये खबर भी पढ़ें: मजदूर दिवस: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों को इंटक ने किया सम्मानित, पढ़ें नाम