Suchnaji

Bhilai Township की सड़कों से मवेशियों को पकड़ने का अभियान अब रात में शुरू, BSP ने दबोचे 32 जानवर  

Bhilai Township की सड़कों से मवेशियों को पकड़ने का अभियान अब रात में शुरू, BSP ने दबोचे 32 जानवर  

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में हादसे का कारण बनने वाले मवेशियों की धर-पकड़ अब रात में शुरू हो गई है। खटाल संचालक शाम ढलते ही मवेशियों को धुहने के बाद सड़कों पर छोड़ देते हैं। मवेशी चौक-चौराहे पर बैठ जाते हैं, जिसकी वजह से आयेदिन एक्सीडेंट हो रहे हैं।

भिलाई स्टील प्लांट के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की टीम ने अभियान शुरू कर दिया है। दिन में अभियान चलाने के बजाय रात में कार्रवाई शुरू की गई है ताकि अधिकतर मवेशियों को पकड़ा जा सके।

AD DESCRIPTION

खटाल संचालकों पर कार्रवाई हो सके। बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के जीएम केके यादव के नेतृत्व में रुआबांधा, हॉस्पिटल सेक्टर, सेक्टर-9, सेंट्रल एवेंयू से 32 मवेशियों को पकड़ा गया है।

पकड़े गए मवेशियों को भिलाईनगर कोसानाला गोठान को सुपुर्द कर दिया गया है। भिलाई नगर निगम के सहयोग से बीएसपी की कार्रवाई का अब असर भी दिखना शुरू हो गया है।
भिलाई टाउनशिप में आवारा पशुओं से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने व बेहतर नागरिक सुविधा के लिए नगर सेवाएं विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा पंथी चौक रुआबांधा, सेक्टर-9 व सेंट्रल एवेन्यू पर रास्ते में बैठे कुल 32 आवारा पशुओं को पकड़ कर नगर पालिक निगम द्वारा संचालित कोसानाला गोठान को सौंपा गया है। ये अभियान टाउनशिप व संयंत्र के भीतर निरंतर जारी रहेगा।