CBI: ब्यूटी पार्लर के लिए 5 लाख के लोन पर 10% दलाली मांगने वाला Bank of India का Credit Officer गिरफ्तार

CBI: Credit officer of Bank of India who asked for 10% commission on loan of Rs 5 lakh for beauty parlor arrested
सीएम युवा रोजगार योजना के तहत आवेदन करने वाले से 10% यानी 50,000 की रिश्वत मांगने पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
  • सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी क्रेडिट अधिकारी को शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई ने एक और कार्रवाई कर दी है। केंद्रीय अन्वेंषण ब्यूरो-सीबीआई ने बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट अधिकारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Big News: दुर्गापुर स्टील प्लांट में CO2 उत्सर्जन कम करने का ट्रॉयल शुरू, बना भारत का पहला प्लांट

सीबीआई ने शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में बैंक ऑफ इंडिया, शाहाबाद शाखा, हरदोई (यूपी) के क्रेडिट अधिकारी को गिरफ्तार किया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में बैंक ऑफ इंडिया, शाहाबाद शाखा, हरदोई (यूपी) के क्रेडिट अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

ये खबर भी पढ़ें: NJCS नेता राजेंद्र सिंह उतरे मैदान में कहा-अधिकारियों की खून की प्यास नहीं हो रही खत्म, दलाल यूनियनों पर फूटा गुस्सा

सीबीआई ने 28.02.2025 को उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने अपनी पत्नी के ब्यूटी पार्लर के नाम पर 5,00,000 रुपये के ऋण को संसाधित/पास करने के लिए शिकायतकर्ता से ऋण राशि के 10% यानी 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: म्युचुअल ट्रांसफर को मंजूरी देने में भेदभाव, कंपनी का नहीं, कुछ अधिकारियों का चल रहा सिक्का-BAKS

ऋण के लिए सीएम युवा रोजगार योजना के तहत आवेदन किया गया था। कथित तौर पर आरोपी ने रिश्वत न देने की स्थिति में उक्त ऋण आवेदन को अस्वीकार करने की धमकी दी थी।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, एरियर, ग्रेच्युटी और टाउनशिप के मुद्दे पर बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी उतरे सड़क पर

सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी क्रेडिट अधिकारी को शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे लखनऊ के सीबीआई कोर्ट नंबर 5 के विद्वान विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निरोधक की अदालत में पेश किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: अवकाश नकदीकरण पर SAIL कर्मचारियों को 20 हजार तक नुकसान, CITU ने BSP प्रबंधन को सौंपा मद्रास हाईकोर्ट का फैसला