Suchnaji

Central Vista: SAIL के इस्को बर्नपुर, दुर्गापुर और Bhilai Steel Plant के सरिया से तैयार हो रहा नया संसद भवन, अयोध्या राम मंदिर में भी BSP का स्टील

Central Vista: SAIL के इस्को बर्नपुर, दुर्गापुर और Bhilai Steel Plant के सरिया से तैयार हो रहा नया संसद भवन, अयोध्या राम मंदिर में भी BSP का  स्टील
  • सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने सेंट्रल विस्टा परियोजना में उपयोग हेतु वांछित ग्रेड के टीएमटी बार्स की आपूर्ति की है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्ट सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सरिया से बन रहा है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के प्लांट बीएसपी जो बांध, थर्मल, हाइड्रो-इलेक्ट्रिक और परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं, पुलों, एक्सप्रेसवे, फ्लाईओवर, सुरंगों और ऊंची इमारतों सहित राष्ट्रीय महत्व की बड़ी परियोजनाओं में उपयोग के लिए भूकंप और जंगरोधी गुणों के साथ उच्च शक्ति वाले टीएमटी बार का उत्पादन करता है। अब देश की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा परियोजना में उपयोग हेतु टीएमटी बार की आपूर्ति कर रहा है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:      EPS 95 पर बड़ी खबर: EPFO पोर्टल पर भरा फॉर्म Delete कर बचें लाखों के नुकसान से, चाहिए फायदा तो अब सुधार का मौका

देश की राजधानी नई दिल्ली में निर्माणाधीन इस सेंट्रल विस्टा परियोजना का उद्देश्य भारत सरकार के संसद भवन और सभी मंत्रालयों के लिए केंद्रीय सचिवालय के लिए नई सुविधाओं का निर्माण और मौजूदा सुविधाओं का पुनर्विकास करके बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।

EPS 95 NEWS: इम्प्लायर को 8.33% की जगह अब पेंशन फंड में देना होगा 9.49%, पहले केंद्र सरकार देती थी 1.16% रकम, नुकसान तय

जहां स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अब तक सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण में उपयोग हेतु लगभग 34,000 टन स्टील की आपूर्ति की है। वहीं भिलाई इस्पात संयंत्र ने अब तक परियोजना के लिए लगभग 8500 टन उच्च जंगरोधी (एचसीआर) ग्रेड के टीएमटी बार की आपूर्ति की है।

सेल (SAIL) भिलाई इस्पात संयंत्र के मर्चेंट मिल द्वारा एचसीआर ग्रेड में 25 और 32 मिलीमीटर व्यास के टीएमटी बार्स और बार एंड रॉड मिल से एचसीआर ग्रेड में 16 मिलीमीटर व्यास के टीएमटी बार्स की आपूर्ति की गई हैं। सेंट्रल विस्टा परियोजना के लिए स्टील की आपूर्ति करने वाले सेल के अन्य संयंत्रों में इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर और दुर्गापुर स्टील प्लांट शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें:  सूद पर पैसा और बच्चों की पढ़ाई, न-बाबा-न, EPFO दे रहा लाखों रुपए एजुकेशन एडवांस | PF Advance For Higher Education

भिलाई स्टील प्लांट का सरिया यहां भी लगा

उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) परियोजना में उपयोग के लिए टीएमटी बार की आपूर्ति कर रहा है। बुलेट ट्रेन परियोजना के रूप में प्रसिद्ध इस परियोजना के निर्माण में उपयोग हेतु सेल-बीएसपी ने अब तक 1,90,000 टन से अधिक स्टील की आपूर्ति की है, जिसमें ज्यादातर टीएमटी बार्स शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें:  RVNL NEWS: रेल विकास निगम लिमिटेड मिनी रत्न से अब बनी नवरत्न कंपनी

दिसंबर 2022 में सेल-बीएसपी ने हाई स्पीड बुलेट ट्रेन परियोजना की विशिष्ट लंबाई की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 16 मिलीमीटर व्यास में 9 मीटर लंबाई में 4000 टन टीएमटी बार्स संयंत्र के बार एवं रॉड मिल में रोल किए गए हैं, जिसमें से 3000 टन से अधिक परियोजना के लिए आपूर्ति किया गया है।

देश के इन लैंडमार्क में भी बीएसपी का प्रोडक्ट

देश में कुछ लैंडमार्क परियोजनाएं जहां सेल-बीएसपी स्टील का उपयोग निर्माण गतिविधियों के लिए किया गया है, उनमें अयोध्या राममंदिर, बांद्रा वर्ली सी लिंक ब्रिज, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, आगरा एक्सप्रेस-वे, जिस पर लड़ाकू विमान भी उतारे जा चुके हैं और उत्तर और उत्तर-पूर्व भारत में कई पुल और सुरंगें शामिल हैं।