CG बोर्ड रिजल्ट 2024: BSP भिलाई विद्यालय के विनय कुमार बघेल ने 10वीं में हासिल किया 94.37% अंक

  • सामाजिक अध्ययन में 99, हिंदी में 96, संस्कृत में 96, गणित में 90, विज्ञान में 90 और अंग्रेजी में 95 अंक हासिल किए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सीजी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो चुका है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के स्कूल के बच्चे ने भी कामयाबी का पताका फहराया है। बीएसपी-भिलाई विद्यालय (BSP – Bhilai School) के छात्र विनय कुमार बघेल ने दसवीं कक्षा में 94.37% अंक प्राप्त किए।

ये खबर भी पढ़ें : CG Board 10th-12th Result 2024: 9 मई को यहां देखिए रिजल्ट   

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीजीबीएसई) की हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (एचएससीई) कक्षा 10वीं के परिणाम में बीएसपी-भिलाई विद्यालय, सेक्टर -2 के छात्र विनय कुमार बघेल ने 94.37% अंक प्राप्त किया। उन्होंने सामाजिक अध्ययन में 99, हिंदी में 96, संस्कृत में 96, गणित में 90, विज्ञान में 90 और अंग्रेजी में 95 अंक हासिल किए।

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: स्ट्रांग रूम सील, Central Armed Forces 24 घंटे करेगी निगरानी

विनय कुमार ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि मैं 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करूंगा। जिसके लिए उन्होंने रोजाना छह घंटे पढ़ाई की। बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल बछेड़ी के व्याख्याता संतोष कुमार बघेल और माता ज्योति बघेल के पुत्र विनय कुमार ने कहा “खाली समय में संगीत सुनना और मोबाइल में गेम खेलना मेरे तनाव को दूर करता था। मैंने फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स (पीसीएम) में आगे बढ़ने और एक सफल इंजीनियर बनने का फैसला किया है।”

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: स्ट्रांग रूम सील, Central Armed Forces 24 घंटे करेगी निगरानी

उनके पिता संतोष कुमार बघेल ने कहा कि विनय एक साधारण लड़का है, जिसे खेलना पसंद है और वह एक आज्ञाकारी बेटा है। वह हर समय पढ़ाई नहीं करता, लेकिन जब भी करता है, उसमें पूर्ण समर्पण से करता है।

विनय बघेल का जन्म और पालन-पोषण भिलाई में हुआ। और वह अपने परिवार के साथ सेक्टर-2 में रहते हैं। उन्होंने 9वीं कक्षा में बीएसपी-भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2 में प्रवेश लिया और अपनी प्रारंभिक शिक्षा राज्य सरकार स्कूल से पूरी की थी।

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: स्ट्रांग रूम सील, Central Armed Forces 24 घंटे करेगी निगरानी