छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज: व्यापारियों ने भिलाई में छेड़ा एक देश एक चुनाव का अभियान

CG Chamber of Commerce and Industries: Traders started the campaign of one country one election in Bhilai
  • चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी व स्मृति नगर के व्यापारी शामिल हुए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (CG Chamber of Commerce and Industries) की मुहिम “एक देश एक चुनाव” अपने नए अंदाज में आज स्मृति नगर से प्रारंभ हुई। महामंत्री अजय भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक देश एक चुनाव इस अभियान को अब एक एक दुकान और एक एक व्यापारि के समर्थन से सफल बनाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो इस्पात संयंत्र में रोको-टोको अभियान, धरे गए कर्मचारी-अधिकारी

Vansh Bahadur

इस अभियान की शुरुवात आज स्मृति नगर से की गई। आज स्मृति नगर में एक यात्रा निकाली गई जिसमें चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी व स्मृति नगर के व्यापारी शामिल हुए। इस एक देश एक चुनाव का एक एक व्यापारी से समर्थन लेने अजय भसीन व्यापारियों से मिले उनसे समर्थन मांगा।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: सीएम साय बोले-छत्तीसगढ़ में ट्राइबल म्यूजियम बनेगा पर्यटन और शोध का बड़ा केन्द्र

इस यात्रा में सैकड़ों व्यापारियों ने भाग लेकर इस बात का समर्थन किया। इस यात्रा में चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा, बीएनआई के भूपेंद्र नेमा, अनिल अग्रवाल, मनोहर कृष्णानी, ओमप्रकाश शर्मा, सुनील मिश्रा, प्रमोद कोल्हटकर, शिवराज शर्मा, नवल अग्रवाल, प्रेम गहलोत, सरमद इमाम, दिनेश जांगड़े व अनेक व्यापारियों ने यात्रा में शामिल हुए व इस प्रस्ताव पर समर्थन दिया।

ये खबर भी पढ़ें: Operation Sindoor: तिरंगा थामे सड़क पर निकल पड़े सीएम साय संग मंत्री-विधायक, सांसद

अजय भसीन ने अपने उदबोधन में कहा कि बार बार चुनाव धन की हानि के साथ व्यापारी वर्ग के लिए भी बार बार आचार संहिता में परेशानी का कारण बनता है। एक चुनाव विकसित भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा। गरगी शंकर मिश्रा ने भी बार बार चुनाव के नुकसान पर प्रकाश डालते हुए हर वर्ग के लिए परेशानी का कारण बताया,व्यापारी वर्ग,सरकारी महकमा और स्कूल विभाग हर तरफ व्यवधान का कारण है।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात देने वाले डॉ. अजय कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का संभाला पदभार

अजय भसीन ने कहा कि एक देश एक चुनाव को एक-एक व्यापारी का समर्थन दिलाएंगे। स्मृति नगर के व्यापारियों ने इस यात्रा की प्रशंसा की और समर्थन दिया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP सेक्टर 9 हॉस्पिटल: बर्न वार्ड देशभर में कमा रहा नाम, कराह रहा यूरोलॉजी-नेफ्रोलॉजी विभाग, ईडी मेडिकल को CITU ने थमाया 29 सुझाव