- BSP ने अब तक 30 विधानसभा सीट्स पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुजन समाज पार्टी-बसपा (Bahujan Samaj Party-BSP) ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले BSP प्रत्याशियों की दो लिस्ट फाइनल कर जारी कर चुकी है। वहीं, पार्टी द्वारा तीनों लिस्ट को मिलाकर अब तक कुल 30 नामों को फाइनल कर दिया गया है।
BSP ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी किया है। BSP हाईकमान ने इस तीसरे लिस्ट में 04 प्रत्याशियों के नाम को तय किया है। इसमें 01 सामान्य वर्ग की सीट है। जबकि तीन अनुसूचित जाति वर्ग (SC) के लिए आरक्षित सीट्स है। इन्हीं चार नामों पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने फाइनल करते हुए हरी झंडी दिखा दिया है।
बीएसपी की इस तीसरी लिस्ट में बिलासपुर शहर विधानसभा सीट (सामान्य) से श्रद्धा सैमसन, मुंगेली शहर (SC) सीट से समारू भास्कर, रायपुर जिले की आरंग (SC) सीट से एड.संतोष मारकंडेय और दुर्ग जिले की अहिवारा विधानसभा (SC) सीट से इंदर पूर्णिमा लहरे का नाम शामिल है।
इससे पहले बसपा ने पहली सूची में टोटल 09 प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए थे। जबकि बहुजन समाज पार्टी की दूसरी सूची में कुल 17 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे। इस तरह BSP ने अब तक 30 विधानसभा सीट्स पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है।
बहुजन समाज पार्टी (BSP-बसपा) के छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त पोयाम ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने पर बताया था कि पूर्व मुख्यमंत्री और हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आदेश अनुसार बहुजन समाज पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जा चुकी है।
पहली सूची में बिलासपुर जिले के मस्तूरी से बसपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दाऊराम रत्नाकर, बेमेतरा जिले की नवागढ़ से ओमप्रकाश बाजपेयी, जांजगीर-चांपा से राधेश्याम सूर्यवंशी, सक्ती जिले के जैजैपुर से केश प्रसाद चन्द्रा, जिले की पामगढ़ सीट से इन्दु बंजारे, अकलतरा सीट से से डॉ.विनोद शर्मा, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की बिलाईगढ़ सीट से श्याम टंडन, बिलासपुर जिले की बेलतरा से राज कुमार सूर्यवंशी और रामानुजगंज-बलरामपुर जिले की सामरी विधानसभा क्षेत्र से आनंद तिग्गा को पार्टी ने अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है।