CG Election 2023: ऐन चुनाव के वक्त प्रदेश में ‘छत्तीसगढ़िया पार्टी’ का गठन, 90 सीट पर उतारेंगे प्रत्याशी, कांग्रेस-बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें

  • जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम मैदान में प्रत्याशी उतारेंगे।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। ठीक चुनाव के वक्त छत्तीसगढ़ में एक और राजनीतिक पार्टी (Political Party) का उदय हो गया है। छत्तीसगढ़िया वादी पार्टी (Chhattisgarhia Vadi Party) के सियासत में आ जाने से प्रदेश में खलबली मच गई है। यहां राष्ट्रीय राजनैतिक दल कांग्रेस और भाजपा सहित अन्य दलों की मुश्किलें बढ़ सकती है, क्योंकि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम मैदान में प्रत्याशी उतारेंगे।

ये खबर भी पढ़ें :   Big Breaking News: मजदूरी बढ़ाई नहीं, 4000 हर महीने वसूली, मजदूरों ने छोड़ दी SAIL BSP में नौकरी

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (Chhattisgarhia Kranti Sena) के पदाधिकारियों ने कहा कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मिली जानकारी के अनुसार जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी को निर्वाचन आयोग ने मान्यता प्रदान कर दिया है। वहीं, इस पार्टी का चुनाव चिन्ह छड़ी है।

ये खबर भी पढ़ें :   SAIL बोनस: होने वाली है बड़ी अनहोनी, सीटू का धमकी भरा लेटर, निशाने पर डायरेक्टर पर्सनल

रायपुर के VIP रोड स्थित फुंडहर में पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल ने सिर पर पगड़ी बांधा। इस दौरान अध्यक्ष अमित बघेल ने चुनाव चिन्ह छड़ी को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ियां लोगों के शोषण और गुलामी से मुक्ति दिलाने का काम करेंगे।

CG Election 2023: अपनी गुगली के लिए फेमस क्रिकेटर हरभजन सिंह छत्तीसगढ़ में करेंगे चुनावी बल्लेबाजी

अमित बघेल (Amit Baghel) ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक पंजीकृत आंचलिक राजनैतिक पार्टी की काफी दिनों से लोग मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टियों की रीति और नीति से परेशान, हताश, निराश और त्रस्त हो कर छत्तीसगढ़ियां क्रांति सेना की ओर देख रहे थे।

CG Election 2023: CM, स्पीकर, सेन्ट्रल मिनिस्टर, IAS के बाद चुनावी मैदान में IPS, कांग्रेस-भाजपा को चटा चुके धूल

उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़ की जल, जंगल और जमीन की लड़ाई धरातल पर उतर कर लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि हम कैडर पर आधारित संगठन है। हमारे पदाधिकारी प्रदेश के हर एक जिले में, हर संभाग में सक्रिय है और जन हितार्थ के कार्यों के लिए निरंतर आंदोलन कर रहे है। इस दौरान छत्तीसगढ़ियां कलाकारों ने अपनी कला की प्रस्तुति दी।