- छत्तीसगढ़ के निवर्तमान मुख्यमंत्री (CM) भूपेश बघेल के सभी चारों सलाहकारों ने इस्तीफा दे दिया है।
सूचनाजी न्यूज़, रायपुर। इस वक़्त छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। यहां सत्ता परिवर्तन होते ही प्रशासनिक अमले में खलबली मची हुई है। इस्तीफों का कारवां शुरू हो चुका है, तो कई जगह त्याग पत्र देने की तैयारी चल रही है।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सचिवालय (Chief Minister’s Secretariat) से जुड़े इस्तीफे की खबर निकल कर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के निवर्तमान मुख्यमंत्री (CM) भूपेश बघेल के सभी चारों सलाहकारों ने इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री के एडवाइजरों के त्याग पत्र के बाद प्रदेश सरकार ने एक दिसम्बर से उनकी सेवाओं को समाप्त किया गया है।
साथ ही बतौर मुख्यमंत्री सलाहकार मिलने वाली तमाम शासकीय सुविधाओं को वापस ले लिया गया हैं।
हम आपको बता दें कि 2018 में मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल ने चार सलाहकार नियुक्त किए थे। चारों सलाहकार ने एक साथ इस्तीफा सौंप दिया हैं। मुख्यमंत्री के सलाहकारों में राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, पंचायत, ग्रामीण विकास सलाहकार प्रदीप शर्मा, संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी और मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग का नाम सम्मिलित है।
सूत्रों की मानें तो चारों सलाहकारों ने तीन दिन पूर्व अपना इस्तीफा प्रमुख सचिव को सौंप दिया था। मुख्य सचिव ने सोमवार को चारों का त्याग पत्र को मंजूर करते हुए आगे की कार्यवाही के लिए जीएडी को प्रेषित कर दिया हैं। जीएडी ने संपदा संचालक को पत्र प्रेषित कर ऑफिसर्स कॉलोनी (Officers Colony) में निवासरत सलाहकारों से आवास को खाली कराने कहा है।
मिली जानकारी की मानें तो त्याग पत्र सौंप चुके सलाहकारों को नवंबर महीने की सैलरी और भत्ते भी दे दिए गए है। साथ ही छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने भी अपना त्याग पत्र डिपार्टमेंटल सेक्रेटरी को भेज दिया हैं।