चर्लापल्ली-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब ठहरेगी चांदाफोर्ट और वड्सा स्टेशन पर

Charlapalli-Raxaul weekly special train will now stop at Chandafort and Wadsa stations
  • गाड़ी संख्या 07051/07052 एवं 07005/07006 चर्लापल्ली-रक्सौल-चर्लापल्ली के ठहराव का फैसला।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए और उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए चर्लापल्ली और रक्सौल के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का चांदा फोर्ट एवं वडसा स्टेशन में ठहराव का निर्णय लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन

Vansh Bahadur

5 जुलाई 2025 (प्रत्येक शनिवार) को गाड़ी संख्या 07051 (चर्लापल्ली-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल) और दिनांक 08 जुलाई 2025 (प्रत्येक मंगलवार) को गाड़ी संख्या 07052 (रक्सौल-चर्लापल्ली साप्ताहिक स्पेशल) एवं ठीक इसी प्रकार दिनांक 07 जुलाई 2025 (प्रत्येक सोमवार) को गाड़ी संख्या 07005 (चर्लापल्ली- रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल) और 10 जुलाई 2025 (गुरुवार) को संख्या 07006 (रक्सौल–चर्लापल्ली साप्ताहिक स्पेशल) का चांदाफोर्ट एवं वड्सा स्टेशनों में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: सेल की AI&U प्रतियोगिता  में बीएसएल के चार कार्मिकों का जलवा, डीआइसी के हाथों सम्मानित

गाड़ी की चांदाफोर्ट एवं वड्सा मे ठहराव का विवरण

5 जुलाई 2025 को चर्लापल्ली से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07051 चर्लापल्ली-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस का बल्हारशाह आगमन 03.10 बजे प्रस्थान 03.20 बजे, चांदाफोर्ट मे आगमन 03.34 बजे प्रस्थान 03.36 बजे, वड्सा आगमन 05.07 बजे प्रस्थान 05.09 बजे एवं गोंदिया आगमन 06.57 बजे प्रस्थान 07.07 बजे रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान

ठीक इसी प्रकार विपरीत दिशा से दिनांक 08 जुलाई 2025 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-चर्लापल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस का गोंदिया आगमन 17.37 बजे प्रस्थान 17.47 बजे, वड्सा आगमन 19.07 बजे प्रस्थान 19.09 बजे, चंदाफोर्ट आगमन 20.39 बजे प्रस्थान 20.41 बजे एवं बलहारशाह आगमन 22.00 बजे प्रस्थान 22.10 बजे होगी ।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल

7 जुलाई 2025 को चर्लापल्ली से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07005 चर्लापल्ली-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस का बल्हारशाह आगमन 04.00 बजे प्रस्थान 04.10 बजे, चांदाफोर्ट मे आगमन 04.25 बजे प्रस्थान 04.27 बजे, वड्सा आगमन 06.20 बजे प्रस्थान 06.22 बजे एवं गोंदिया आगमन 07.50 बजे प्रस्थान 08.00 बजे रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL का 9597 करोड़ कैश कलेक्शन, टॉप पर BSP, BSL दूसरे, RSP तीसरे नंबर पर, नगरनार ने जुटाए 662 करोड़

ठीक इसी प्रकार विपरीत दिशा से दिनांक 10 जुलाई 2025 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-चर्लापल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस का गोंदिया आगमन में 09.25 बजे प्रस्थान 09.35 बजे, वड्सा मे आगमन 10.48 बजे प्रस्थान 10.50 बजे, चांदाफोर्ट में आगमन 12.20 बजे प्रस्थान 12.22 बजे एवं बलहारशाह में आगमन 13.20 बजे प्रस्थान 13.35 बजे होगी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड खिलाड़ी खुशाल पटेल बने जूनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियन

यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने में सहायक होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करने से पहले नवीनतम ट्रेन समय-सारिणी और किसी भी बदलाव के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ सेवा से संपर्क करें।

ये खबर भी पढ़ें: एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र शतरंज प्रतियोगिता 2025: ईडी-सीजीएम और ओलंपियन-सेफी चेयरमैन में कड़ा मुकाबला