भिलाई स्टील प्लांट में शतरंज प्रतियोगिता, टाटा स्टील विजेता, इस्को बर्नपुर उपविजेता

Chess competition in Bhilai Steel Plant, Tata Steel winner, IISCO Burnpur runner-up
  • प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रमुख इस्पात संयंत्रों से कुल 9 टीमों ने भाग लिया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्टील प्लांट्स स्पोर्ट्स बोर्ड (एसपीएसबी) अंतर इस्पात संयंत्र शतरंज प्रतियोगिता-2025 का समापन समारोह 3 जुलाई 2025 को भिलाई निवास के एम.पी. हॉल में गरिमामयी रूप से सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (माइन्स) श्री बिपिन कुमार गिरी रहे।

ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर, अध्यक्ष (सेफी, ओए एवं बीएसपी शतरंज क्लब) एनके बंछोर, मुख्य महाप्रबंधक तपन कुमार घोष, पूर्व ओलंपियन एवं उप महाप्रबंधक(क्रीडा, सांस्कृतिक नागरिक सुविधा विभाग) राजेन्द्र प्रसाद उपस्थित रहे। उनके साथ उप प्रबंधक (एससीसीए) अभिजीत भौमिक, भिलाई शतरंज क्लब के सचिव अलंकार भिवगड़े एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी व विभागीय पदाधिकारीगण भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल

इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रमुख इस्पात संयंत्रों से कुल 9 टीमों ने भाग लिया, जिनमें टाटा स्टील की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इस्को बर्नपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही तथा राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड खिलाड़ी खुशाल पटेल बने जूनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियन

अन्य प्रतिभागी टीमों में भिलाई इस्पात संयंत्र, दुर्गापुर स्टील प्लांट, सेलम स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, जेएसयू स्टील लिमिटेड एवं विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील प्लांट की टीमें शामिल थीं। यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय शतरंज संघ द्वारा निर्धारित नियमों के अनुरूप कुल 6 राउंड में संपन्न हुई।

ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन

मुख्य अतिथि बिपिन कुमार गिरी ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि शतरंज हमें जिंदगी में सही कदम लेने का सीख देता है, उन्होंने हार और जीत को जीवन का हिस्सा बताया। हमें इनसे सीखते हुए अगली बार बेहतर कदम उठाने हेतु प्रेरित होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: सेल की AI&U प्रतियोगिता  में बीएसएल के चार कार्मिकों का जलवा, डीआइसी के हाथों सम्मानित

विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन में इस प्रकार के आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने, प्रतिस्पर्धा का आनंद लेने तथा परस्पर सीख और सौहार्द के वातावरण को बढ़ावा देने के लिए बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL का 9597 करोड़ कैश कलेक्शन, टॉप पर BSP, BSL दूसरे, RSP तीसरे नंबर पर, नगरनार ने जुटाए 662 करोड़

कार्यक्रम में स्वागत भाषण अध्यक्ष (बीएसपी शतरंज क्लब) एनके बंछोर द्वारा प्रस्तुत किया गया व संचालन एससीसीए विभाग के सुप्रियो सेन द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पूर्व ओलंपियन श्री राजेन्द्र प्रसाद द्वारा प्रस्तुत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड खिलाड़ी खुशाल पटेल बने जूनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियन

प्रतियोगिता के आब्जर्वर के रूप में तपन कुमार घोष, अलंकार भिवगड़े एवं एसके भगत उपस्थित थे, वहीं आर्बिटर की भूमिका अनीस अंसारी ने निभाई।

ये खबर भी पढ़ें: एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र शतरंज प्रतियोगिता 2025: ईडी-सीजीएम और ओलंपियन-सेफी चेयरमैन में कड़ा मुकाबला