छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स: कारोबार बढ़ाने बिज़नेस आइडियाज़ देंगे मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा, भिलाई में 16 से व्यापार महोत्सव

Chhattisgarh Chamber of Commerce: Motivational speaker Dr. Vivek Bindra will give business ideas to increase business, business festival in Bhilai from 16th
गारगी शंकर मिश्रा ने बताया डॉ विवेक बिंद्रा का व्यपारियों को अपडेट करने ओपन सेमिनार भिलाई में पहली बार हो रहा है।
  • अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा व्यापारियों को एक नई ऊर्जा देंगे और बदलते परिवेश में व्यापार को अपडेट करने का तरीका बताएंगे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई (Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries Bhilai) द्वारा आयोजित व्यापार महोत्सव 2025 में बड़ा आगाज डॉ विवेक बिंद्रा भिलाई दुर्ग के व्यापारियों को बिजनेस खड़ा करने और बड़ा करने के नए नए आइडियाज़ देकर व्यापारियोंयो में नई ऊर्जा का संचार करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: मिडिल और हाई स्कूल विज्ञान शिक्षकों की व्यावसायिक क्षमता निर्माण के लिए जॉय ऑफ लर्निंग फाउंडेशन के साथ MOA

इस कार्यक्रम की घोषणा भिलाई चेम्बर द्वारा की गई। भिलाई चेम्बर द्वारा लांचिंग कार्यक्रम होटल इंडिया में आयोजित किया गया। प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा व्यापार महोत्सव भिलाई में होने जा रहा है।
सबसे बड़े व्यापार महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा व्यापारियों को एक नई ऊर्जा देंगे और बदलते परिवेश में व्यापार को अपडेट कैसे करे इस विषय पर विशेष प्रकाश डालेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: CITU से अलग हुआ हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन, सहयोग न मिलने का आरोप,  लौटाई संबद्धता

भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने बताया कि डॉ बिंद्रा के प्रेरक उद्बोधन कार्यक्रम से व्यापार महोत्सव का उद्देश्य व्यापार की नई पहचान संभावनाओं का आसमान पूर्ण होगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Township: 4 जनवरी तक साढ़े 3 घंटे बिजली कटौती, आया शेड्यूल

उन्होंने बताया कि डॉ. विवेक बिंद्रा अपना उद्बोधन शाम 5 बजे प्रारम्भ  करेंगे। अजय भसीन ने बताया कि व्यापार महोत्सव 2025 16 से 19 जनवरी तक क्रिस्टल गार्डन जयंती स्टेडियम के पास आयोजित है। इस आयोजन में प्रतिदिन 4 बजे से 6 बजे तक विभिन्न विषयों पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: NMDC का पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कारों में शानदार प्रदर्शन, अनुसंधान, विकास, सीएसआर और कॉर्पोरेट संचार में मिले 6 पुरस्कार

व्यापार महोत्सव प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात्रि 10.30 वजे तक चलेगा। इस व्यापार महोत्सव में 170 से अधिक भिन्न भिन्न ट्रेड के स्टाल सजेंगे। युवा स्टार्टअप के लिए भी एक अलग जोन तैयार किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: कर्मचारियों के लिए अब चकाचक ‘समृद्धि भवन’, रिटायरमेंट से पहले डीआईसी की एक और सौगात

सभी कार्यक्रम क्रिस्टल गार्डन में होगा। जहां आने वाले दर्शक नि:शुल्क प्रवेश करेंगे। वाहन पार्किंग भी पूर्णत नि:शुल्क रहेगी। उन्होंने बताया कि इस व्यापार महोत्सव का उद्देश्य विभिन्न ट्रेड को एक स्थान पर मंच देना, व्यापारियों को अपडेट करने प्रेरक जानकारियां प्रस्तुत की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: कर्मचारियों के लिए अब चकाचक ‘समृद्धि भवन’, रिटायरमेंट से पहले डीआईसी की एक और सौगात

गारगी शंकर मिश्रा ने बताया कि डॉ विवेक बिंद्रा का व्यपारियों को अपडेट करने ओपन सेमिनार  भिलाई में पहली बार हो रहा है। यह जानकारी सूचना शंकर सचदेव ने दी।