छत्तीसगढ़ न्यूज: अम्बेडकर अस्पताल रायपुर के न्यू ट्रामा सेंटर में ऑपरेशन के समय भीषण आग, डाक्टरों का घुटा दम

Chhattisgarh News: Huge fire during operation in New Trauma Center of Ambedkar Hospital Raipur, doctors suffocated
  • आग लगने की घटना में मरीज एवं डॉक्टर सुरक्षित।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने किया मौके का निरीक्षण, तीन दिन के भीतर जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय (Dr. Bhimrao Ambedkar Smriti Chikitsalaya) के तृतीय तल में स्थित न्यू ट्रामा विभाग में मंगलवार दोपहर आग लगने की घटना घटित हुई थी, जिसमें कोई भी मरीज एवं मेडिकल स्टाफ (Patient and Medical Staff) घायल नहीं हुआ है। ऑपरेशन थिएटर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।

ये खबर भी पढ़ें: Bastar Olympics  2024: सीएम विष्णु देव साय के हाथों बस्तर ओलंपिक का लोगो और  मस्कट का अनावरण

घटना के दौरान वहां मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। न्यू ट्रामा की जिस ओटी में आग लगने की घटना घटित हुई वहां ओटी के बाद साफ-सफाई करके ओटी को बंद कर दिया गया था। बगल में जो ओटी थी वहां पर ऑपरेशन चल रहा था।

ये खबर भी पढ़ें: Bastar Olympics  2024: सीएम विष्णु देव साय के हाथों बस्तर ओलंपिक का लोगो और  मस्कट का अनावरण

ऑपरेशन टीम में तीन-चार डॉक्टर एवं अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ (Paramedical Staff) शामिल थे। जैसे ही उन्होंने धुआं उठता देखा तुरंत इसकी सूचना प्रबंधन को दी। इसके साथ प्रबंधन ने आग लगने की घटना के दौरान तुरंत तत्परता दिखाते हुए अस्पताल के स्टाफ की मदद से ओटी से लगे हुए खिड़की के ग्रिल को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर और कांच को तोड़कर मरीज एवं डॉक्टरों को सुरक्षित बाहर निकाला।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension कैलकुलेशन, ब्याज पर बड़ी खबर, 18 सीबीटी ट्रस्टी-EPFO के पास SEFI का खास लेटर

ऑपरेशन टीम के डॉक्टरों को धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसलिए उन्हें ऑब्जरवेशन में भर्ती रखा गया है। सभी लोग अभी सामान्य स्थिति में हैं।

ये खबर भी पढ़ें: उच्च पेंशन की ताज़ा खबर: EPS 95 हायर पेंशन और Exempted ट्रस्ट पर  EPFO आयुक्त का बड़ा बयान, खुशी से उछल पड़े पेंशनभोगी

आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। परंतु प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि एयर प्यूरीफायर एवं एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, जिस पर त्वरित काबू पा लिया गया था। किंतु दोनों उपकरणों के प्लास्टिक बॉडी के जलने से कक्ष में अत्यधिक धुआं भर गया था।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बीएसपी आवास में भीषण आग, 5 गाड़ियां, दरवाजे जले, रेस्क्यू से बची कर्मचारियों के परिवार की जान

इस सम्बन्ध में अम्बेडकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता विद्युत/यांत्रिक को पत्र लिखकर घटनास्थल का निरीक्षण कर निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराने के त्वरित निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही संपूर्ण अस्पताल परिसर के विद्युत प्रवाह सिस्टम की ऑडिट कराकर ऑडिट रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Railway News: दुर्ग-अमृतसर बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Health Minister Shyam Bihari Jaiswal) ने इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर मरीज के परिजनों एवं डॉक्टरों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के संबंध में इलाज कर रहे डॉक्टरों से जानकारी ली।

ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर-पुणे के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन की सौगात

उन्होंने घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टरों की त्वरित तत्परता और सूझबूझ की तारीफ़ की। स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. विवेक चौधरी को संपूर्ण घटनाक्रम की जांच तकनीकी टीम से कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर-पुणे के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन की सौगात

इसके साथ ही उन्होंने घटना की वास्तविक वस्तुस्थिति से अवगत होकर प्रबंधन को तीन दिन के भीतर न्यू ट्रामा विभाग को ठीक करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: पश्चिम मध्य रेल: त्योहारों के लिए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार के यात्रियों को मिलेगा कन्फर्म बर्थ