CICA के कपिल नायडू ने 82 और हर्षित गुप्ता ने जड़े 39 रन, ICDAI को 109 रनों से रौंदा

  • आईसीडब्ल्यूएआई ने 9 विकेट खोकर मात्र 52 रन ही बना सकी। सीआईसीए ने 109 रनों से मैच जीता। कपिल नायडू मैन ऑफ द मैच रहे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के अधिकारी क्रिकेट के मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (Director Incharge Trophy Inter Alumni Tennis Ball Cricket Competition) में NIT Raipur ने आईआईई को 7 विकेट से हराया। वहीं, CICA ने ICDAI को 109 रन के विशाल अंतर से हराया।

ये खबर भी पढ़ें : BSP DIC क्रिकेट टूर्नामेंट: IIM ने RGPV पर दर्ज की शानदार जीत, IMA ने VRCE को 24 रनों से हराया

डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी (Director Incharge Trophy) में दो लीग मैच सोमवार को खेले गए। पहला मैच एनआईटी रायपुर व आईआईई के मध्य खेला गया। आईआईई ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपने निर्धारित ओवर में आईआईई की टीम ने 9 विकेट खोकर 72 रन बनाए। ओवीएस नारायण ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 24 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें : BSP DIC क्रिकेट टूर्नामेंट: IIM ने RGPV पर दर्ज की शानदार जीत, IMA ने VRCE को 24 रनों से हराया

इसके जवाब में एनआईटी रायपुर ने मात्र 7.4 ओवर में 3 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह एनआईटी रायपुर 7 विकेट से मैच जीता। एनआईटी रायपुर के मयंक वर्मा मैन ऑफ द मैच रहेे जिन्होंने 2 ओवरों में 4 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए एवं मात्र 10 गेंदों में 17 रनों की महत्वपूर्ण पाली खेली।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant के मजदूर उतरे सड़क पर, प्रबंधन को ललकारा, अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी

मैन आफ द मैच की ट्राफी सीजीएम (मेकेनिकल) एसके गजभिये, ओए महासचिव परविन्दर सिंह, सेफी नामिनी अजय कुमार द्वारा मयंक वर्मा को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आर्डिनेटर एमएआर शरीफ, आशीष गेन्द्रे, जीपी सोनी एवं डीपीएस बरार थे।

ये खबर भी पढ़ें : Durgapur Steel Plant: रेलवे लाइन पर कर्मचारी की तड़प कर मौत, ये था कारण, हुआ पोस्टमार्टम

इस प्रतियोगिता का द्वितीय मैच सीआईसीए व आईसीडबलूएआई के मध्य खेला गया।

सीआईसीएने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपने निर्धारित ओवर में सीआईसीए की टीम ने 2 विकेट खोकर 162 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया। सीआईसीए की ओर से कपिल नायडू ने मात्र 35 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पाली खेली जिसमें 1 चौका तथा 10 आसमानी छक्के शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी पहुंचा कब्जा तोड़ने, पार्षद और कब्जेदारों ने की गुंडई, अफसरों से धक्का-मुक्की, देखिए फोटो

सीआईसीए की ओर से हर्षित गुप्ता ने 39 रन एवं शिवाकुमार ने 25 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में आईसीडबलूएआई ने 9 विकेट खोकर मात्र 52 रन ही बना सकी। इस तरह सीआईसीए ने 109 रनों से मैच जीता तथा सीआईसीए के कपिल नायडू मैन ऑफ द मैच रहे।

ये खबर भी पढ़ें : बर्खास्त BSP के श्रमिक नेता ने डायरेक्टर इंचार्ज से की अपील, CGM, GM और सांसद पर भड़ास

मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए जीएम (फाइनेंस-एसआयू) रमेश चंद्र भोई, ओए सेफी नामिनी अजय कुमार उपाध्यक्ष तुषार सिंह, ओए सचिव-2 जे पी शर्मा द्वारा कपिल नायडू को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आर्डिनेटर जेपी शर्मा, निखिल पेठे एवं राधाकिशुन थे। इन मैचों के दौरान ओए के जोनल प्रतिनिधि निखिल पेठे, डीपीएस बरार, एमएआर शरीफ, राधाकिशुन, आशिष गेन्द्रे सहित ओए सदस्यगण उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Club Election 2024: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी 23 जून को डालेंगे वोट