शिवकुमार यादव ने सभी प्रवेशकर्ताओं का ससम्मान संगठन में कराया प्रवेश।
सूचनाजी न्यूज, नागपुर। ट्रेड यूनियन बीएमएस, इंटक, एटक को बड़ा झटका लगा है। कई नेताओं ने दामन छोड़ दिया है। स्वतंत्रता दिवस से पहले खुद को इन यूनियनों से आज़ाद कर लिया है। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड-डब्ल्यूसीएल से बड़ी खबर आई है।
हिन्द मज़दूर सभा (HMS) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-सह-जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव द्वारा मज़दूर हित में किये जा रहे निरंतर कार्यों एवं मज़दूरों के प्रति उनके समर्पण भाव को देख उनकी कार्यशैली से प्रभावित हो उमरेड क्षेत्र में बीएमएस, इंटक एवं एटक यूनियन के कई पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं ने शिवकुमार की उपस्थिति में कोयला श्रमिक सभा (HMS) में प्रवेश किया।
प्रवेश करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिवकुमार यादव के द्वारा किये जा रहे कार्यों से प्रभावित हो विभिन्न संगठनों से कोयला श्रमिक सभा (HMS) में प्रवेश किया।
शिवकुमार यादव ने सभी प्रवेशकर्ताओं का पुष्पगुच्छ एवं संगठन के प्रतीक अंगवस्त्र से स्वागत-सत्कार कर ससम्मान संगठन में प्रवेश कराया।
प्रवेश कार्यक्रम के दौरान उमरेड क्षेत्रीय अध्यक्ष दीपू पिल्लै एवं क्षेत्रीय महामंत्री रामू भोयर के साथ उमरेड क्षेत्र के सभी प्रमुख क्षेत्रीय एवं शाखा पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।