भिलाई स्टील प्लांट के सर्विसेज जोन में सीटू ने इन कर्मचारियों को सौंपी यूनियन की कमान

citu-handed-over-the-command-of-the-union-to-these-employees-in-the-services-zone-of-bhilai-steel-plant
  • सर्विसेज जोन का जोनल सम्मेलन टी जोगा राव, अशोक खातरकर और डी वी एस रेड्डी की उपस्थित में हुआ।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन के सर्विसेज जोन का जोनल सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता सविता मालवीय एवं ओपी श्रीवास ने किया। सम्मेलन की शुरुआत में दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गई उसके पश्चात सर्विसेज जोन के तीनों मुख्य विभागों के संदर्भ में चर्चा की गई। सम्मेलन में विशेष रूप से टी जोगा राव, अशोक खातरकर और डी वी एस रेड्डी उपस्थित थे।

ओपी श्रीवास संयोजक एवं दुर्गा राव उपसंयोजक चुने गए

जोनल सम्मेलन में आगामी कार्यकाल हेतु 11 सदस्यों का जोनल समिति का प्रस्ताव रखा गया, जिसमें ओपी श्रीवास, दुर्गा राव, अमर सिंह बिस्ट, रामकिशन, गोपाल राव, नवनीत जॉन, नवीन कुमार, एस के साहू, दिलीप साहू, के श्रीनिवास राव, सत्यजीत पंडा, ए के सेन, त्रिलोचन सेन, भरत साहू शामिल थे। अध्यक्ष मंडल ने पेश किए गए प्रस्ताव पर राय मांगा, साथियों ने कोई अन्य प्रस्ताव ना देकर पेश किए गए प्रस्ताव के सभी साथियों को सर्वसम्मति से जोनल समिति के लिए चुन लिया।

ये खबर भी पढ़ें: निजीकरण की तैयारियों के विरोध में इंटक पहुंचा सेक्टर 9 हॉस्पिटल, पढ़ें डॉ. विनीता द्विवेदी क्या बोलीं…

तत्पश्चात जोनल संयोजक के लिए ओपी श्रीवास एवं उपसंयोजक के लिए दुर्गा राव के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी साथियों ने सर्वसम्मति से चुन लिया। सम्मेलन के अंत में सविता मालवीय ने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया।

संयंत्र की जीवन धारा है सर्विसेज जोन

सर्विसेज जोन में तीन प्रमुख विभागें आते हैं। ट्रैफिक एंड डीजल आर्गेनाइजेशन, आरसीएल एवं स्टोर्स। ट्रैफिक और डीजल ऑर्गेनाइजेशन का जाल पूरे प्लांट में फैला हुआ है। यह विभाग अपने मालगाड़ी (वैगन) में माइंस से आयरन ओर को संयंत्र में लाने से लेकर उत्पादन की प्रक्रिया में ओवर हैंडलिंग प्लांट, सिंटर प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस, स्टील मेल्टिंग शॉप, होते हुए फिनिश प्रोडक्ट बनाने के लिए विभिन्न मिलों तक उत्पाद को पहुंचाने का कार्य करता है।

ये खबर भी पढ़ें: Welfare Walk-Care and Connect: बीएसएल की ईडी एचआर एक्टिव, कर्मचारियों के बीच अधिकारी, अब लेते रहेंगे फीडबैक, सुधरेगी व्यवस्था

फिनिश प्रोडक्ट को मार्केट में बेचने के लिए संयंत्र से बाहर लेकर जाता है। आरसीएल विभाग उत्पादन के लिए ले जाने वाले सभी रॉ मटेरियल से लेकर उत्पादन के हर मोड़ पर क्वालिटी की जांच कर क्वालिटी को बनाए रखने के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों के बारे में बताता है। वही संयंत्र के हर विभाग के लिए आवश्यक पुर्जे एवं मशीनरी स्टोर्स के माध्यम से विभागों तक पहुंचता है इसीलिए ये सभी विभाग संयंत्र की जीवन धारा है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई के डिप्लोमा इंजीनियर्स की ईडी वर्क्स ने सुनी आवाज़, मांग हुई पूरी, 31 दिसंबर तक जमा करें केस स्टडी