Suchnaji

CM बोले-पहले से भी बड़ी जीत ला रहे हैं हम, विजय बघेल का आया जवाब, पढ़िए कौन-क्या बोला

CM  बोले-पहले से भी बड़ी जीत ला रहे हैं हम, विजय बघेल का आया जवाब, पढ़िए कौन-क्या बोला
  • सेक्टर-5 बूथ पर सांसद विजय बघेल, विधायक देवेंद्र यादव, मेयर नीरज पाल, पूर्व महापौर नीता लोधी ने मताधिकार का प्रयोग किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का ट्वीट काफी चर्चा में है। उन्होंने लिखा-गजब! प्रदेश भर से आ रही खबरें उत्साहजनक हैं। मतदाताओं में मतदान को लेकर बहुत उत्साह है। सभी लोग सुनिश्चित करें कि उनके जानने वाले सब लोग अपना वोट जरूर डालें। बस थोड़ा सा और दम, पहले से भी बड़ी जीत ला रहे हैं हम…।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election 2023 Live: पाटन में 11 बजे तक  21.67%, दुर्ग ग्रामीण में 20.97%, भिलाईनगर में 18% मतदान

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के खिलाफ पाटन सीट से चुनाव लड़ रहे सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने सेक्टर-5 बीएसपी स्कूल पर मताधिकार का प्रयोग किया। पत्नी रजनी बघेल के साथ वोट देने पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। मतदाताओं के बीच विजय बघेल ने हंसी मजाक किया।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: चुनावी त्योहार में सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मोबाइल ले जाने पर रोक

सूचनाजी.कॉम के सवाल पर विजय बघेल ने कहा-सरकार तो हमारी पार्टी बनाने जा रही है। भाजपा की बंपर जीत होगी। क्या मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे के सवाल पर विजय बघेल ने कहा-यह तो पार्टी तय करेगी। सीएम तो भाजपा का ही होगा। हम लोग सरकार बनाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: Durg में चुनावी कार्य में लापरवाही, कलेक्टर के बाद SP का बड़ा एक्शन

वही, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ग्राम पाऊवारा में मतदान किया। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू अपने गृहग्राम के शास. उच्च. माध्यामिक स्कूल ग्राम पंचायत पाऊवारा के बूथ क्रमांक 206 में अपना मतदान किया। गृहमंत्री ने सबसे अपील किया कि मतदान अवश्य करें और अपना आशीर्वाद प्रदान करें।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: JCCJ को तगड़ा झटका, चुनाव से थोड़ी देर पहले कैंडिडेट का इस्तीफा

साहू ने कहा कि किसानों, मजदूरों, महिलाओं और आम जनता के लिए कांग्रेस हमेशा खड़ी रही है। काग्रेस ने जो वादा किया था उसे निभाया। और इस बार भी जो आपसे वादा किया है कि उन्हें निश्चित ही पूरा करेंगे। इसलिए आप सभी लोग मतदान अवश्य करें और पूर्ण बहुमत से छत्तीसगढ़ में भरोसे की सरकार पुनः बनाएं।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election Big Breaking: चुनाव से कुछ देर पहले नक्सलियों का तांडव, धमतरी में दो जगह ब्लास्ट, फोर्स ने घेरा

छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री व भिलाईनगर से भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय ने सेक्टर-9 बीएसपी स्कूल बूथ पर मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा-भिलाई की जनता परिवर्तन करने जा रही है। भिलाई की भलाई के लिए लोग वोट कर रहे हैं। अपराधगढ़ बनने नहीं देंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  खुर्सीपार से निकलेगी प्रशासनिक अधिकारियों की फौज, डिजिटल लाइब्रेरी में पढ़ाई का बेहतर माहौल

इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav), महापौर नीरज पाल, पूर्व महापौर नीता लोधी ने भी सेक्टर-5 स्कूल के बूथ पर मताधिकार का प्रयोग किया। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा-जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है। जनता के बीच पांच साल तक रहा हूं, इसलिए जनता पहचानती है। इस बाद फिर सेवा का मौका देने जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: बेमेतरा जिले की दो विधानसभा सीट के लिए Durg जिले के वोटर्स चुनेंगे विधायक, पढ़ें रिपोर्ट