सात कोयला ब्लॉकों की वाणिज्यिक नीलामी, अब तक 131 कोयला ब्लॉक हो चुके नीलाम

Commercial auction of seven coal blocks; 131 coal blocks have been auctioned so far
  • सात ब्लॉकों में लगभग 1,761.49 मिलियन टन का संयुक्त भूवैज्ञानिक भंडार है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कोल इंडस्ट्री से बड़ी खबर है। देश की 7 कोयला ब्लॉकों की नीलामी हो गई है। कोयला मंत्रालय ने 27 मार्च 2025 को वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला ब्लॉक नीलामी के 12वें दौर का शुभारंभ किया। 28 जुलाई से 31 जुलाई, 2025 तक आयोजित अग्रिम नीलामियों में कुल सात कोयला ब्लॉकों की सफलतापूर्वक नीलामी की गई है, जिनमें तीन पूरी तरह से खोजे गए और चार आंशिक रूप से खोजे गए कोयला ब्लॉक सम्मिलित हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा में परिवार को 25 लाख, एम्बुलेंस-अंतिम संस्कार खर्च 25 हजार, 10 अगस्त तक तारीख

इन सात ब्लॉकों में लगभग 1,761.49 मिलियन टन का संयुक्त भूवैज्ञानिक भंडार है। इन ब्लॉकों की संचयी अधिकतम निर्धारित क्षमता (पीआरसी) 5.25 एमटीपीए है (आंशिक रूप से अन्वेषित कोयला ब्लॉकों को छोड़कर)।

आयोजित नीलामी का ब्लॉक-वार परिणाम निम्नानुसार है:

क्रसं. ब्लॉक का नाम राज्य पीआरसी (एमटीपीए) भूवैज्ञानिक भंडार (एमटी) अंतिम बोली प्रस्तुतकर्ता आरक्षित मूल्य (प्रतिशत) अंतिम प्रस्ताव (प्रतिशत) कोकिंगनॉनकोकिंग
1 चितरपुर (संशोधित) झारखंड 3.45 237.44 उड़ीसा अलॉय स्टील प्राइवेट लिमिटेड 4.00 14.75 गैर कोकिंग
2 महुआगढ़ी झारखंड उपलब्ध नहीं 305.95 दामोदर घाटी निगम 4.00 7.00 गैर कोकिंग
3 रजगामार डिपसाइड (देवनारा) छत्तीसगढ 1.00 78.46 टीएमसी मिनरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड 4.00 31.50 गैर कोकिंग
4 रजगामार डिपसाइड (फुलकडीह नाला के दक्षिण में) छत्तीसगढ 0.80 61.70 मिवान स्टील्स लिमिटेड 4.00 31.50 गैर कोकिंग
5 चोलपत्थर झारखंड उपलब्ध नहीं 25.00 शक्ति भूमि माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड 4.00 27.25 गैर कोकिंग
6 फुतामुरा छत्तीसगढ उपलब्ध नहीं 170.54 अलोम सोलर प्राइवेट लिमिटेड 4.00 65.25 गैर कोकिंग
7 ट्यूबेड के पश्चिम में झारखंड उपलब्ध नहीं 882.40 ओरिएंटल क्वारीज़ एंड माइन्स प्राइवेट लिमिटेड 4.00 9.50 गैर कोकिंग

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ED Works QC Trophy, 40 टीमों का जलवा

नीलामियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई और औसतन 26.70 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी हासिल हुई। यह कोयला क्षेत्र में उद्योगों की निरंतर रुचि और एक स्थिर एवं पारदर्शी नीतिगत ढाँचा बनाने के कोयला मंत्रालय के प्रयासों को दर्शाता है। इन ब्लॉकों से लगभग 719.90 करोड़ रुपए (आंशिक रूप से खोजे गए ब्लॉकों को छोड़कर) का वार्षिक राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है, लगभग 787.50 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश आकर्षित होने और 7,098 रोजगार के अवसर सृजित होने की आशा है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 7 कर्मचारियों की झोली में आया ये अवॉर्ड

अब तक 131 कोयला ब्लॉकों की नीलामी की जा चुकी

वर्ष 2020 में वाणिज्यिक कोयला खनन की शुरुआत के बाद से, अब तक कुल 131 कोयला ब्लॉकों की सफलतापूर्वक नीलामी की जा चुकी है, जिनकी उत्पादन क्षमता 277.31 मिलियन टन प्रति वर्ष है। प्रारंभ होने होने पर, ये ब्लॉक घरेलू कोयला उत्पादन को बढ़ाने और भारत को कोयला क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में अहम योगदान करेंगे। इन ब्लॉकों से सामूहिक रूप से 39,359 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व, 41,597 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश और कोयला-उत्पादक क्षेत्रों में 3,74,916 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम

‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण में योगदान

कोयला मंत्रालय की ये अहम पहल कोयला क्षेत्र को आर्थिक विकास के एक प्रमुख वाहक के रूप में परिवर्तित करने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती हैं। ये पहल न केवल देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करती हैं, बल्कि आर्थिक स्थिरता को भी प्रोत्साहन देती हैं और रोज़गार के अवसर सृजित करती हैं, जिससे ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण में योगदान मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन