कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे: नेहरू-पटेल ने Bhilai Steel Plant संग पब्लिक सेक्टर को बढ़ाया, मोदी सरकार जुटी उसे बंद करने और बेचने में

  • छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे का रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर किया स्वागत।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। जांजगीर में आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। 467 करोड़ 32 लाख 92 हजार के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  राउरकेला स्टील प्लांट: समाधान, ये शब्द नहीं सभागार का है नाम, अब यहीं होगी बैठकी

पढ़िए कांग्रेस अध्यक्ष क्या बोले…
-भरोसे के सम्मेलन के मुख्य अतिथि राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार की तारीफ की।
-उन्होंने कहा-आजादी के बाद से हमने एम्स बनाया, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोली। बड़े बड़े कारखाने, टेक्सटाइल यूनिट बनाए, औद्योगिकरण को बढ़ावा दिया।
-देश को आगे बढ़ाने का काम किया। पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पब्लिक सेक्टर को मजबूती देने का काम किया।
-आज स्थिति बदल रही है। राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी संस्थाओं को लगातार बंद करने या बेचने का काम हो रहा है।
-सार्वजनिक कम्पनियों को निजी हाथों में दिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:  जिस जगह पर वीरनारायण सिंह हुए शहीद, वहीं सीएम भूपेश बघेल ने की प्रतिमा स्थापित, रायपुर को 132 करोड़ की सौगात

-भांगड़ा नागल,हीराकुंड बांध से लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र हमारी सरकार ने बनाया है।
-पिछले 70 सालों में हमने जो शिक्षा की बुनियाद रखी उसी बुनियाद पर चलकर मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने।
-छत्तीसगढ़ में भिलाई स्टील प्लांट की नीव हमारी सरकार ने रखी।
-हमारी सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम लाकर गरीब एवं आम जनता को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराया।
-यह भरोसे का सम्मेलन इसलिए हो रहा है, क्योंकि आपके मुख्यमंत्री और उनके नेतृत्व की सरकार ने आपसे जो वादा किया था उसे पूरा किया।
-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व की सरकार ने जो आपको भरोसा दिया उसे पूरा करके दिखाया।

ये खबर भी पढ़ें:  Rourkela Steel Plant ने बिजली उत्पादन में रचा कीर्तिमान, DIC बधाई देने और ED पहुंचे मिठाई खिलाने

-छत्तीसगढ़ सरकार निडर होकर गरीबों, मजदूरों और कमजोर वर्ग के लोगों का उत्थान करने के संकल्प को पूरा करने का कार्य कर रही है।
-छत्तीसगढ़ सरकार न्याय योजना पर बेहतर ढंग से कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व की सरकार ने सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य किया, किसानों का कर्ज माफ किया।
-आज यहां का प्रत्येक नागरिक संतुष्ट हैं। छत्तीसगढ़ की सरकार न्याय योजनाओं से समाज के अलग अलग वर्गों को सीधे लाभान्वित करने का काम कर रही है। पूरे देश में इस तरह की यह अपने आप में अकेली योजना है।

जानिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्या बोले
-5 साल पूर्व किसानों की हालत खराब थी। भ्रष्टाचार एवं कमीशन खोरी का बोलबाला था। हमने किसानों की स्थिति को मजबूत बनाया। बिना किसी बिचौलियों के किसानों के खाते में पैसा सीधे अंतरित किया जा रहा है।
-107 लाख मैट्रिक टन धान किसानों से खरीदा है।
-किसानों से कर्जा माफी का वादा किया था और उस वादे को निभाया।
-पूर्व सरकार में बेरोजगारी भत्ता केवल 300 रुपए मिलता था। हमने 1 लाख 22 हजार बेरोजगारो को 112 करोड़ रुपए दिए।
-42 लाख परिवारों को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिल रहा है।
-हमारी सरकार ने आम जनता को अधिकार संपन्न बनाने का कार्य किया।
-सांस्कृतिक क्षेत्र में भी हमारी सरकार ने देवगुड़ी योजना, राम वन गमन पर्यटन परिपथ आदि योजनाओं के माध्यम से सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का कार्य कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP स्कूलों में स्पेलिंग का सरताज बना सेक्टर 9, दूसरे पर रुआबांधा और तीसरे स्थान पर सेक्टर-5 स्कूल

सरकार की योजनाओं की झलक दिखी प्रदर्शनी में
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, राज्य के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव शामिल हुए। कर्मा नृत्य और झांझ मंजीरे के साथ अतिथियों का भरोसे के सम्मेलन में स्वागत किया गया। विभिन्न विभागीय योजनाओं की लगाई गयी स्टाल एवं प्रदर्शनी का अतिथियों ने अवलोकन किया।

ये खबर भी पढ़ें:  Nagarnar Steel Plant: भारत का दूसरा सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस धधका, बस्तर में नए युग की शुरुआत

शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्रदर्शनी, रीपा योजना के अंतर्गत गोबर से विद्युत उत्पादन, ग्रामोद्योग योजना के अंतर्गत कोकून से धागा उत्पादन, सिंचाई विभाग के अंतर्गत बांगो डैम, कृषि विभाग के अंतर्गत रागी की खेती की प्रदर्शनी, पर्यटन विभाग के अंतर्गत राम वन गमन पथ शिवरीनारायण की प्रदर्शनी, वन विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के अंतर्गत सुपोषण अभियान आंगनबाड़ी मॉडल पोषण वाटिका का प्रदर्शन, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना की प्रदर्शनी लगाई गई है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL E0 परीक्षा में हुई है गड़बड़ी, ईडी को बताया खामियां, दोबारा कराएं परीक्षा

सरकार के इन मंत्रियों के अलावा ये मंत्री बने गवाह
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मलिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, सांसद ज्योत्स्ना महंत, दीपक बैज मंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, मंत्रीगण अनिला भेड़िया, ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, उमेश पटेल, मोहन मरकाम, गुरु रुद्र कुमार, डॉ शिव कुमार डहरिया, जय सिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत , राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष प्रेमसाय सिंह टेकाम, विभिन्न आयोग बोर्ड निगम के पदाधिकारियों सहित विधायकों,जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।