- मोहन टिंबर के संचालकों ने उकरीद में भी कब्जा करके अवैध गोदाम बनाया है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro Steel Plant) से बड़ी खबर है। राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कब्जेदार के खिलाफ प्रबंधन ने मोर्चा खोल दिया है। चर्चित मोहन टिंबर के खिलाफ एक और बड़ी और सख्त कार्रवाई होने जा रही है।
कब्जेदार के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की तैयारी हो गई है। अवैध कंस्ट्रशन को खाली करने और हटाने का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। अगर, तय समय पर इसे खाली नहीं किया गया तो बीएसएल प्रबंधन की ओर से इसे ध्वस्त कर दिया जाएगा।
बीएसएल प्रबंधन (BSL Management) की ओर से बेदखली का आदेश जारी कर दिया गया है। मोहन टिंबर के एक अन्य अवैध निर्माण पर पूर्व में कार्रवाई की जा चुकी है। इसके बाद दूसरे कब्जे पर अब एक्शन होने जा रहा है। मोहन टिंबर पर आरोप है कि पनरुआ में बोकारो स्टील प्लांट की 2 एकड़ जमीन को घेर लिया है।
अवैध रूप से कब्जा करके करीब 30 करोड़ की जमीन पर तीन मंजिल का गोदाम बना दिया गया है। लगातार कई बार बीएसएल की टीम ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन राजनीतिक दबाव क आगे सब बेबश थे। प्रबंधन ने अब कानूनी दांव खेल दिया है। नियम के तहत बेदखली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।