भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूर भी किसी से कम नहीं, जीते पुरस्कार

Contract labourers of Bhilai Steel Plant are no less than anyone else, they win awards
  • ठेका कर्मियों के लिए संयंत्र स्तरीय सुरक्षा जागरूकता क्विज़ के ज़ोनल चरण प्रारंभ।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) में कार्यरत ठेकाकर्मियों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संयंत्र स्तरीय ‘सुरक्षा जागरूकता क्विज़’ प्रतियोगिता के अंतर्गत ज़ोनल राउंड्स की शुरुआत हुई। यह प्रतियोगिता ईडी (वर्क्स) इंटर-ज़ोनल ट्रॉफी का हिस्सा है और इसका आयोजन स्टील ज़ोन, आयरन ज़ोन, मिल्स ज़ोन तथा मिसलेनियस ज़ोन सहित संयंत्र के पाँचों ज़ोन में किया जा रहा है। इस पहल का मार्गदर्शन कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार द्वारा किया जा रहा है तथा इसका नेतृत्व संबंधित ज़ोन के मुख्य महाप्रबंधकों द्वारा किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए पूंजी जुटाने को बढ़ाने के लिए स्टार्टअप्स के लिए ऋण गारंटी योजना के विस्तार को अधिसूचित किया

Vansh Bahadur

यह बहु-स्तरीय प्रतियोगिता ठेकाकर्मियों को सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल, एसओपी, एसएमपी एवं अन्य सुरक्षा मानकों के प्रति अधिक जागरूक एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से डिज़ाइन की गई है। प्रतियोगिता की प्रारंभिक स्तर पर शॉप तथा विभागीय स्तर पर क्विज़ आयोजित की गईं, जिसके उपरांत इंट्रा-ज़ोनल स्तर पर प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं।

Rajat Dikshit

ये खबर भी पढ़ें: BSL DIC कर्मचारियों से सेल्फ डेवलपमेंट, बेस्ट प्रैक्टिसेज, डिजिटलाइजेशन और AI पर रूबरू

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

इंट्रा-ज़ोनल क्विज़ के प्रारंभिक स्तर पर संबंधित विभागों से चयनित दो-दो सदस्यों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 50 अंकों की लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ा, जिसके पश्चात मौखिक प्रश्नों की श्रृंखला भी प्रस्तुत की गई। प्रत्येक ज़ोन से तीन टीमों का चयन किया जाएगा, जो 21 मई 2025 को आयोजित होने वाली इंटर-ज़ोनल संयंत्र स्तरीय फाइनल प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट को नई सौगात दी बीएसपी के भावी डायरेक्टर इंचार्ज ने, पढ़ें

स्टील ज़ोन से 15 टीमों एवं मिसलेनियस ज़ोन से 20 टीमों ने इंट्रा-ज़ोनल चरण में भाग लिया। स्टील ज़ोन एवं मिसलेनियस ज़ोन की इंट्रा-ज़ोनल प्रतियोगिताएं 13 मई 2025 को आयोजित की गईं। स्टील ज़ोन की क्विज़ का आयोजन एसएमएस-2 कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया, वहीं मिसलेनियस ज़ोन की प्रतियोगिता पीएंडबीएस कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुई।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो इस्पात संयंत्र में रोको-टोको अभियान, धरे गए कर्मचारी-अधिकारी

स्टील ज़ोन की प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) सुशांत कुमार घोषाल मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें: रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन 140 किमी के प्रोजेक्ट को मंजूरी, SAIL BSP की है रावघाट में लौह अयस्क खदान

मिसलेनियस ज़ोन की प्रतियोगिता की अध्यक्षता भी मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता ने की, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटीज़) राजीव पांडेय एवं मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) देबदत्त सतपथी उपस्थित रहे। क्रॉस-ज़ोनल सुरक्षा क्विज़ का समन्वय महाप्रबंधक एवं डीएसओ (एसएमएस-3) पुष्पा एम्ब्रोज़ द्वारा किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: 20 मई हड़ताल: इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट ने कर्मचारियों को दी चेतावनी, काम नहीं तो वेतन नहीं, नहीं मिलेगी छुट्टी

स्टील ज़ोन के इंट्रा-ज़ोनल राउंड में प्रथम स्थान आरईडी क्षेत्र की टीम मेसर्स आरएचआई के शिवकरण सिंह एवं मेसर्स स्नेहा कंस्ट्रक्शन के पुष्कर साहू को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान एमआरडी विभाग की टीम मेसर्स बलवंत के सुनील वर्मा एवं ओमप्रकाश हरमुख ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान एसएमएस-3 की टीम मेसर्स इनोमोटिक्स के अक्रेश उपाध्याय एवं मनीष कुमार को प्राप्त हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में 5वां स्थान प्राप्त कर  BSP CGM की पुत्री सोनाक्षी दास ने रचा शैक्षणिक कीर्तिमान

मिसलेनियस ज़ोन की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डब्ल्यूएमडी से मेसर्स मोतीलाल ब्रदर्स की प्रीति सोनकर एवं मेसर्स बलवंत के युवराज बडगुज़र की टीम को मिला। द्वितीय स्थान मैकेनिकल ऑर्गनाइजेशन की टीम मेसर्स धीरज ट्रेडर्स के उमेश वर्मा एवं मेसर्स बीर बहादुर के भूषण वर्मा को प्राप्त हुआ। साथ ही तृतीय स्थान इलेक्ट्रिकल ऑर्गनाइजेशन की टीम मेसर्स जीपी इलेक्ट्रिकल्स के विजय मिश्रा एवं मेसर्स टेक्नोकेयर इंजीनियर्स की शीतल वर्मा को प्राप्त हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: अगले माह एरियर्स के साथ नया बेसिक-महंगाई भत्ता का भुगतान होगा शुरू, पढ़ें BSP संयुक्त यूनियन मीटिंग का डिटेल

प्रतियोगिता में उपस्थित सभी अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे ठेकाकर्मियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई दी तथा सभी श्रमिकों से आग्रह किया कि वे सुरक्षा को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं और उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सुरक्षा पालन के माध्यम से सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) को देश का अग्रणी इस्पात उत्पादक बनाने में योगदान दें।

ये खबर भी पढ़ें: BSP लाइसेंस-रिटेंशन आवास पर बिग अपडेट: खत्म करें जमानतदार की अनिवार्यता, बढ़ते कब्जे पर भी गुस्सा