भ्रष्ट अफसर ने 10 करोड़ का काम कराया 15 करोड़ में, विजिलेंस ने दबोचा, कनपटी पर पिस्टल, देखिए शॉर्ट फिल्म Corruption The Death

Corrupt BSP officer got work worth Rs 10 crore done for Rs 15 crore, caught by Vigilance, watch KK Yadav's film Corruption The Death
हमेशा यह स्मरण रहे कि, ईश्वर सिर्फ वहां ही नहीं है, जहां हम प्रार्थना करते हैं। ईश्वर वहां भी है जहाँ हम पाप करते हैं।
  • भ्रष्टाचार का दुष्प्रभाव बताने वाली शार्ट फिल्म करप्शन द डेथ रिलीज, BSP GM केके यादव खास भूमिका में।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। पत्नी की लालच को पूरा करने के लिए एक अफसर भ्रष्ट हो गया। 10 करोड़ के काम के लिए 15 करोड़ का इंजीनियरिंग स्टीमेट बना दिया। विजिलेंस ने धर-दबोचा। कॅरियर (Career) बर्बाद होने के गम में अफसर ने पिस्टल अपनी कनपटी पर लगाकर फायर झोंक दिया। किस्मत अच्छी थी कि जान बच गई। लेकिन, प्रमोशन का द्वार बंद हो गया। इंक्रीमेंट डाउन कर दिया गया। भ्रष्टाचार से तौबा किया और पत्नीजी भी सुधर गई।

ये खबर भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में Minerals, Metals से अच्छी खबर, आयरन ओर प्रोडक्शन 5.5% बढ़ा

भ्रष्टाचार (Corruption) आधारित यह सारी दास्तां एक शॉर्ट फिल्म की है। जिसका निर्माता भिलाई स्टील प्लांट है। बिन्नी पाल के डायरेक्शन में केके यादव व रमेश गुप्ता की स्टोरी पर मूवी बनाई गई। डायलॉग बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के जीएम केके यादव ने लिखे हैं। फिल्म में भ्रष्ट अधिकारी की भूमिका छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी कलाकार मनोज जोशी ने निभाया है। वहीं, ठेकेदार का किरदार कौशल उपाध्याय ने निभाया।

ये खबर भी पढ़ें: सीएम विष्णु देव साय की दीपावली रही खास, प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राहियों को दिया ये तोहफा

शॉर्ट फिल्म (Short Film) की शुरुआत अफसर की पत्नी की लालच से होती है। अधिकारी और उनकी पत्नी को सिंगापुर भेजा, जिसका पूरा खर्च ठेकेदार ने उठाया। इसके बदले में 10 के काम को 15 करोड़ में कराया, जिसे विजिलेंस ने धर-दबोचा।

 

ये खबर भी पढ़ें: कोयला उत्पादन आंकड़ा अक्टूबर में 84.45 मिलियन टन पहुंचा, 7.48% की छलांग

दिल्ली से भी फोन आया कि शर्मा जी पर कोई एक्शन मत लेना, लेकिन यादव जी ने जवाब दिया-मामला अब आगे बढ़ चुका है। पत्नी की लालच से अफसर का कॅरियर चौपट। चार्जशीट तक मिली, नौकरी पर संकट आया। ठेकेदार को बैन कर दिया गया।

आखिर में ईडी एचआर पवन कुमार का संदेश भी है। उनहोंने कंपनी हित में काम करने की अपील की। काम लगन और ईमानदारी से करें।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: हॉट स्ट्रिप मिल-2 का Best Production रिकॉर्ड

अधिकारों के दुरूपयोग के प्रति सचेत रहना चाहिए

कार्मिको को काम करने की स्वंत्रता के साथ अनेक वित्तीय एवं नीतिगत अधिकार भी प्रदान किया गया है। हमें इन अधिकारों के दुरूपयोग के प्रति सचेत रहना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: BSP कोक ओवन के CGM तरुण कनरार की विदाई रही खास, DIC रहे साथ

कंपनी का हित प्रत्येक कार्मिक के लिए सर्वोपरि/सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय होना चाहिए। सुदृढ़ एवं उच्च नैतिकता से हम अपने कार्यों में पारदर्शिता एवं ईमानदारी कायम रख सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: पश्चिम मध्य रेल: त्योहारों के लिए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार के यात्रियों को मिलेगा कन्फर्म बर्थ

राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दें

भ्रष्टाचार का दुष्प्रभाव तथा परिणाम क्या होता है और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र सेल द्वारा प्रस्तुत लघु फिल्म करप्शन द डेथ को रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म में अपने पद, प्रदत शक्ति और वित्तीय अधिकार का दुरुपयोग नहीं कर ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से कार्य संपन्न करने और राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान देने की कहानी है।

ये खबर भी पढ़ें: छठ के लिए जबलपुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन, एमपी, यूपी और दिल्ली के पैसेंजर ध्यान दें

सत्यनिष्ठा की संस्कृति से ही राष्ट्र की समृद्धि होती है। लालच और भ्रष्टाचार से जीवन बर्बाद होता है। अपने निज जीवन तथा अपने कंपनी के प्रति वफादार रहे।

ये खबर भी पढ़ें: 50 साल का कोल इण्डिया और 25 साल का हुआ छत्तीसगढ़, SECL में मना स्थापना दिवस

लघु फिल्म परिवर्तन, डेंगू डॉन और प्लास्टिक द किलर

पूर्व में भी भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जन जागरूकता हेतु लघु फिल्म परिवर्तन, डेंगू डॉन और प्लास्टिक द किलर का भी निर्माण किया था, जिसमें परिवर्तन फिल्म को ओरछा फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित भी किया गया था।

हमेशा यह स्मरण रहे कि, ईश्वर सिर्फ वहां ही नहीं है, जहाँ हम प्रार्थना करते हैं, ईश्वर वहां भी है जहाँ हम पाप करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: 4 नवंबर को ईपीएस 95 पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को होगा 2 साल पूरा, सरकार के कान पर नहीं रेंग रही जूं