बोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम-3 को मिली एक और सौगात

  • सीआरएम-III में अतिरिक्त इनपुट कॉइल हैंडलिंग और भंडारण की सुविधा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा बोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम-I&II विभाग से सीआरएम-III तक सड़क मार्ग से कॉइल्स ले जाने वाले एक ट्रेलर को वैकल्पिक मार्ग से आवागमन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेटल्स Bhilai चैप्टर के मंच पर बच्चों की दिखी प्रतिभा, अब इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च सेंटर पहुंचने का मौका

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (CRM-III) दीपक रॉय, महाप्रबंधक (CRM-III) केके. सिंह,  मुख्य महाप्रबंधक (आर.जी.बी.एस.) कृष्ण कुमार पांडेय तथा वरीय अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election: छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जलाया चुनावी दीया, अब मोर भइया वोट देवइया

वर्तमान में, सीआरएम-III को कॉइल की आपूर्ति के लिए केवल एक ही मार्ग है, तथा इस मार्ग में कोई भी शटडाउन/ब्रेकडाउन होने पर संपूर्ण CRM-III कॉम्प्लेक्स के उत्पादन में बाधा उत्पन्न होती है, जिससे कि संयंत्र का उत्पादन प्रभावित होता है। नए  वैकल्पिक मार्ग में 100 कॉइल्स की अतिरिक्त भंडारण क्षमता के साथ-साथ टिल्टिंग और कन्वेयर की  सुविधा भी है।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections: 80 साल से अधिक और दिव्यांगों का वोट लेने घर आएगी टीम, मुख्य निर्वाचन आयुक्त की प्रेस कांफ्रेंस, पढ़िए खबर

नए वैकल्पिक मार्ग का निर्माण संयंत्र के आंतरिक संसाधनों का उपयोग कर बिना किसी  अतिरिक्त व्यय के  बनाया गया है। इस वैकल्पिक मार्ग को एक नवाचार के रूप में विकसित करने के लिए अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने CRM-III, CRM-I&II, और एचआरसीएफ की टीम को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA Election: अध्यक्ष पर दो नरेंद्र कुमार, महासचिव पर परविंदर के खिलाफ एम श्रीनिवास और अंकुर के विरुद्ध सत्यप्रकाश शर्मा, 11 जेडआर निर्विरोध

नए वैकल्पिक मार्ग के निर्माण से  CRM-III विभाग में कॉइल के आवागमन और भण्डारण की क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे निश्चित रूप से उत्पादन में भी  सुधार होगा। 

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: आपके घर में तो नहीं पनप रहा डेंगू का लार्वा, जरा चेक कीजिए