छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (CM) भूपेश बघेल ने प्रदेश में सेवा दे रहे शासकीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के लिए चुनाव आयोग से परमिशन लेने का निर्देश दिया गया था।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ से इस वक़्त बड़ी खबर आ रही है। यहां के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मियों के लिए खुशखबरी हैं। यहां चुनाव आयोग ने महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के प्रपोजल को मंजूरी दे दिया है।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले लगे आदर्श आचार सहिंता के बीच छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मियों के लिए राहत भरी खबर हैं। चुनाव आयोग ने शासकीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी करने के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए अनुमति दे दिया गया हैं। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट शीघ्र ही इससे संबंधित आदेश को जारी करने की बात कही जा रही हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (CM) भूपेश बघेल ने प्रदेश में सेवा दे रहे शासकीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के लिए चुनाव आयोग से परमिशन लेने का निर्देश दिया गया था।
छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के इस प्रपोजल को अब निर्वाचन आयोग ने हरी झंडी दिखा दिया गया है। चुनाव आयोग द्वारा इस पर मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इससे संबंधित आदेश जारी हो जाएगा।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में हाल ही में विधानसभा के लिए चुनाव हुए हैं। 90 विधानसभा क्षेत्रों वाले छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव हुआ है। पहले चरण में सात नवंबर को और दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी।
सात नवंबर को बस्तर की सभी 12 विधानसभा सीटों के साथ ही दुर्ग संभाग की आठ सीटों के वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। जबकि 17 नवंबर को दुर्ग संभाग की शेष 12 सीटों के साथ ही रायपुर संभाग, बिलासपुर संभाग और सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हुआ है।
इससे पहले प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया की तारीखों का ऐलान होते ही छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लग चुका है। आदर्श आचार संहिता लगते ही सारी सरकारी मशीनरी चुनाव आयोग के अधीन हो जाती है। इसलिए DA में बढ़ोत्तरी के लिए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाना पड़ा। वही प्रदेश हुई वोटिंग की गिनती तीन दिसंबर को होगी।