- महंगाई भत्ते में यह वृद्धि अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPIN) के आंकड़ों के आधार पर तय की गई है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है। जनवरी 2026 से मार्च 2026 की तिमाही के लिए महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है।
इस बढ़ोतरी का लाभ भिलाई स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, इस्को बर्नपुर, दुर्गापुर स्टील प्लांट, सेलम स्टील प्लांट, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट, सेल की खदानों और सीएमओ में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों को मिलेगा।
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2026 से मार्च 2026 की अवधि में महंगाई भत्ता 1.6 प्रतिशत बढ़ेगा। इसके साथ ही नया महंगाई भत्ता बढ़कर 53.4 प्रतिशत हो जाएगा, जबकि अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक यह 51.8 प्रतिशत था।
महंगाई भत्ते में यह वृद्धि अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPIN) के आंकड़ों के आधार पर तय की गई है।
AICPIN के आंकड़े इस प्रकार हैं
सितंबर 2025: 147.3
अक्टूबर 2025: 147.7
नवंबर 2025: 148.2
इन आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी के चलते महंगाई भत्ते में 1.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी लगभग तय मानी जा रही है। इससे SAIL के हजारों कर्मचारियों और अधिकारियों को महंगाई के बढ़ते बोझ से कुछ राहत मिलेगी और वेतन में सीधा फायदा दिखाई देगा। कुल मिलाकर, नए साल की शुरुआत SAIL कर्मियों के लिए आर्थिक राहत लेकर आने वाली है।











