Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट के मजदूरों को मिले 26 हजार मजदूरी, देखिए वीडियो

भिलाई स्टील प्लांट के मजदूरों को मिले 26 हजार मजदूरी, देखिए वीडियो
  • स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक द्वारा किया गया श्रमिकों का सम्मान।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक (Steel Contract Workers Union INTUC) द्वारा सेक्टर 4 कार्यालय में मईदिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के ठेका श्रमिकों का किया गया सम्मान एवं श्रमिकों की समस्याओं के निदान एवं सुविधाओं मे बढ़ोतरी पर किया गया विचार।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Minimum-Higher Pension: सेवानिवृत्त कर्मचारी समन्वय समिति का EPFO और पीएम मोदी के खिलाफ फरमान

कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के अनेक विभाग के श्रमिक भारी संख्या में शामिल हुए एवं समस्याएं रखी मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक के उपाध्यक्ष पीयूष कर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्टील एंप्लाइज यूनियन इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष एस के बघेल थे।

ये खबर भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस 2024: EPF, EDLI और EPS-95 पर बड़ी खबर

स्वागत भाषण अध्यक्ष संजय कुमार साहू द्वारा किया गया एवं अपने उद्बोधन में कहा कि सेल महारत्न कंपनी होने के पश्चात बीएसपी में ठेका श्रमिकों को अभी भी उनका वास्तविक वेतन एवं ए डब्ल्यू ए राशि प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इंटक यूनियन लगातार भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से मिलकर प्रयास कर रही है कि बीएसपी के ठेका श्रमिकों को उनका वाजिब हक मिले, जिसका परिणाम है कि ठेका श्रमिकों का 10 लाख का दुर्घटना बीमा किया गया एवं 1400 रुपए ए डब्ल्यू ए मे बढ़ोतरी हुई है एवं ठेका श्रमिकों का यूनियन के प्रति विश्वास बढ़ा है।

ये खबर भी पढ़ें : मई दिवस 2024: भिलाई स्टील प्लांट के प्लेट मिल के श्रमिक सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

स्थाई प्रकृति के कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों को मिले सभी तरह का भत्ता

स्टील एम्पलाइज यूनियन इंटक (Steel Employees Union INTUC) के कार्यकारी अध्यक्ष एसके बघेल ने कहा बीएसपी के ठेका श्रमिक नियमित कर्मचारियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर हर तरह की कार्य कर उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट का मिशन लक्ष्मी: एनीमिया, स्तन प्रजनन अंगों के कैंसर के खिलाफ जंग, महिला कार्मिकों का मेडिकल चेकअप

लेकिन उन्हें उस तरह का सुविधा एवं वेतन नहीं दिया जा रहा है बीएसपी के ठेका श्रमिकों को राजहरा माइंस की तरह 26000 रुपए न्यूनतम वेतन एवं सुविधाएं मिले। उन्हें भी रात्रि भत्ता आवास भत्ता साइकिल भत्ता, बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं मेडिकल की सुविधा मिले इसके लिए यूनियन चरणबद्ध तरीके से प्रयास करेगी।

ये खबर भी पढ़ें : सिर्फ एक क्लिक पर PF और पेंशन का पूरा पैसा डायरेक्ट आपके बैंक एकाउंट में, जानें कैसे

संगठित होने से मिलेंगे सभी तरह के अधिकार

स्टील एंप्लाइज यूनियन इंटक के अतिरिक्त महासचिव, शेखर शर्मा ने कहा स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के साथ संगठित होकर प्रयास करने से आपको अपने सभी अधिकार प्राप्त होंगे आप लोगों के संगठित होने से संयंत्र में जो ठेका श्रमिकों में डर का माहौल था वह कम हुआ है और ठेका श्रमिकों का मनोबल भी ऊंचा हुआ है जिसका परिणाम उत्पादन में बढ़ोतरी एवं सुरक्षा में दिख रहा है।

दिलीप साहू ने कहा प्रबंधन को ठेका श्रमिकों की काम की गारंटी देने से भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों कुशलता में बढ़ोतरी होगी जिसका परिणाम भिलाई इस्पात संयंत्र में भविष्य के उत्पादन में होगा।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट ने बनाया चकाचक शौचालय, कार्मिकों को बड़ी राहत

अनेक विभाग के श्रम वीरों का किया गया सम्मान

सुरेश दास टंडन, दाऊलाल साहू, ओमप्रकाश देवांगन, योगेश कुमार, राजू सोनवानी, दामन लाल, नारायण साहू, कान्हा राम, कन्हैया कुमार, गणेश ठाकुर, के रामू, निलेश कुमार, संजीव मानिकपुरी, राकेश कुमार, रामकुमार, कृष्ण राव, लक्ष्मण राव, वीर सिंह टामन, लाल, जय कुमार, इंद्रमणि, नवीन कुमार, बलराम वर्मा, कामता प्रसाद, नरेंद्र कुमार, कुलेश्वर प्रसाद, आर प्रसन्ना, कुलदीप सिंह।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: 6 अधिकारी और 55 कर्मचारी बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर

पहले कविता पाठ, फिर मजदूरों का साझा कि दर्द

ठेका श्रमिक के कार्यकारिणी सदस्य सुरेश दास टंडन ने श्रमिकों पर कविता पाठ किया। उन्होंने कहा इंटक यूनियन के प्रयास से हम लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और वेतन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ठेकेदार और प्रबंधन के व्यवहार में भी परिवर्तन दिख रहा है। हम लोग हॉट जॉब हजार्ड एरिया एवं 1300 डिग्री तापमान और धूल डस्ट में कार्य करते हैं। लेकिन प्रबंधन द्वारा मैत्री गार्डन में भी काम करने वाले ठेका श्रमिक को वहीं न्यूनतम वेतन एवं ए डब्ल्यू ए दिया जाता है। संयंत्र के अंदर प्रमुख विभाग में खतरनाक जगह में कार्य करने वाले श्रमिकों को वही वेतन दिया जाता है। माइंस की तरह हजार्ड अलाउंस हिट डस्ट अलाउंस एवं रात्रि भत्ता, दिया जाना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

यूनियन के ये पदाधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन जसवीर सिंह एवं आभार प्रदर्शन सीपी वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दीनानाथ सिंह, मदनलाल, एस रवि, रमेश तिवारी, राकेश तिवारी, प्रदीप विश्वास, गोविंद राठौर, आर दिनेश, मनोहर लाल, गुलाब दास, गुरुदेव साहू, डीपी खरे, सुंदर मूर्ति, एम वेंकट राव, सरोज राठौर एवं समस्त पदाधिकारी कार्यकारिणी के सदस्य एवं अनेक विभाग के ठेका श्रमिक के प्रतिनिधि एवं सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bhilai Steel Plant में 1 जून से फेस रिकॉग्निशन आधारित बायोमेट्रिक अनिवार्य, 15 मई तक यहां होगा रजिस्ट्रेशन

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117