बोकारो स्टील प्लांट के DGM की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबी थी कार, बेटा बचा

  • मृतक डीजीएम का अंतिम संस्कार पटना में किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) से दुखद खबर आ रही है। एक डीजीएम की सड़क हादसे में मौत हो गई है। तालाब में कार गिरने की वजह से डीजीएम खुद को बचा नहीं सके, जबकि कार में सवार बेटा किसी तरह गेट खोलकर बाहर निकलने में सफल हो गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट का दायरा देवबलोदा मंदिर की चौखट तक, जानिए क्या-क्या कराएगा काम

मौत की खबर लगते ही प्लांट से लेकर घर तक कोहराम मच गया। घटनास्थल पश्चिम बंगाल के चास एरिया के आसपास का है। इसलि पोस्टमार्टम वहीं हो गया है। शव बोकारो लाया जा रहा है। अंतिम संस्कार पटना में किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में 15 को भी हड़ताल, राजेंद्र सिंह ने नाम लिए बगैर दिया जवाब…

सीआरएम के डीजीएम मुनेंद्र कुमार शुक्रवार रात करीब 10 बजे तक सेक्टर 4 पूजा पंडाल में परिवार सहित रहे। वहां से आने के बाद बेटी और पत्नी को घर पर छोड़े। बेटे को लेकर पूजा पंडाल घूमने के लिए चास रवाना हो गए। रात करीब 12 बजे चास रोड पर कार अनियंत्रित हुई और तालाब में चली गई।
बोकारो से करीब 35 किलोमीटर दूर हुए हादसे की खबर से घर में कोहराम मच गया था। करीब 45 वर्षीय डीजीएम की मौत पर बीएसएल आफिसर्स एसोसिएशन ने भी शोक व्यक्त किया है। अध्यक्ष एके सिंह और महासचिव अजय पांडेय ने भी संवेदना व्यक्त किया है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: प्राचीन शिव मंदिर देवबलोदा की सूरत बदलने में जुटा भिलाई स्टील प्लांट, ईडी ने किया भूमिपूजन

बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन (Bokaro Officers Association) के अध्यक्ष एके सिंह का कहना है कि हमारे सहकर्मी मुनेंद्र कुमार के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर वाकई बहुत दुख हुआ। यह क्षति हम सभी के लिए बहुत बड़ा सदमा है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: प्राचीन शिव मंदिर देवबलोदा की सूरत बदलने में जुटा भिलाई स्टील प्लांट, ईडी ने किया भूमिपूजन

हम इस कठिन समय में उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। हमने एक दयालु मित्र और एक अच्छे इंसान को खो दिया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके प्रियजनों को सांत्वना दें।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बिग न्यूज: 421 अभियंताओं को मिला वर्षों बाद समयमान वेतनमान