प्लेट मिल के सीजीएम से मिले डिप्लोमा इंजीनियर्स, डिस्पैच रिकॉर्ड पर बधाई, फिर कॅरियर ग्रोथ, सुपरवाइजरी कैडर पर बात आई

Diploma Engineers Met with the CGM of Plate Mill Discussed Career Growth and Supervisory Cadre (1)
  • एमटीटी परीक्षा में स्नातक कर चुके डिप्लोमा इंजीनियर्स हेतु 20% सीट आरक्षित करने के प्रस्ताव की मांग।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भिलाई का प्रतिनिधिमंडल प्लेट मिल के मुख्यमहाप्रबंधक कार्तिकेय बेहरा से शिष्टाचार मुलाकात करने पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल ने सर्वप्रथम प्लेट मिल द्वारा हाल ही में प्राप्त उत्कृष्ट डिस्पैच रिकॉर्ड्स पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

उत्कृष्ट मासिक डिस्पैच रिकॉर्ड्स टन में
अगस्त: 127427
सितम्बर: 122501
अक्टूबर: 118502
नवम्बर: 116290

इसके साथ ही नवम्बर माह के 31542 के सर्वश्रेष्ठ एचटी डिस्पैच को भी अत्यंत प्रशंसनीय बताया गया। प्रतिनिधिमंडल ने प्लेट मिल में दुर्घटना रहित और सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने में बेहरा सर के योगदान की विशेष सराहना की।

मुलाकात के दौरान सीजीएम बेहरा ने कहा कि “वे डिप्लोमा इंजीनियर्स को सदैव शिफ्ट इंचार्ज की महत्वपूर्ण भूमिका में देखते हैं, जो संयंत्र की जिम्मेदारियों को अत्यंत कुशलता एवं निष्ठा के साथ निभाते हैं। हमारे कई डिप्लोमा इंजीनियर्स आज उच्च पदों पर पहुँच कर उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं।”

बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दे

प्रतिनिधिमंडल ने डिप्लोमा इंजीनियर्स से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की, जिनमें प्रमुख थे-

  • डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए सुपरवाइजरी कैडर का गठन\
  • कॅरियर वृद्धि एवं पदोन्नति से संबंधित विषय
  • एमटीटी परीक्षा में स्नातक कर चुके डिप्लोमा इंजीनियर्स हेतु 20% सीट आरक्षित करने का प्रस्ताव
  • प्लेट मिल में सेफ़्टी वॉरियर्स की संख्या बढ़ाने का अनुरोध
  • क्यूसी एवं सेफ़्टी सर्कल में और अधिक सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने पर चर्चा
  • अन्य संगठनात्मक एवं तकनीकी बिंदु

बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई तथा दोनों पक्षों ने संयंत्र और संगठन की प्रगति हेतु निरंतर सहयोग बनाए रखने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेश शर्मा, महासचिव मोहम्मद रफ़ी, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, उपाध्यक्ष उषाकर चौधरी, प्रमोद पूरी, जोनल सचिव अभिषेक येरपुडे, सुनील तिवारी, अनिल कुमार एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।