SAIL के डायरेक्टर फाइनेंस पहुंचे बोकारो स्टील प्लांट, दे गए मंत्र

Director (F&A) Visit 2
  • निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) एस रंगानी सहित वित्त एवं लेखा विभाग वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट में डायरेक्टर फाइनेंस पहुंचे। दो दिवसीय दौरे पर बोकारो आए निदेशक (वित्त) अनिल कुमार तुल्सयानी ने अपने दौरे के दूसरे दिन संयंत्र के हॉट स्ट्रिप मिल तथा सीआरएम-3 का भ्रमण किया।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

भ्रमण के दौरान अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीके तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (हॉट स्ट्रिप) मिल आलोक वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-3) वेद प्रकाश एवं अन्य अधिकारियों ने तुल्सीआनी को संयंत्र के उत्पादन तथा अन्य सम्बंधित पहलुओं से अवगत कराया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: SAIL, RINL, BSNL, ONGC और रेलवे पर बढ़ा खतरा, ग्रामीण जनता की घटी 9% क्रय शक्ति

AD DESCRIPTION

अनिल कुमार तुल्सीआनी अपने दौरे के क्रम में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश से भी मुलाक़ात की। इसके बाद में निदेशक प्रभारी के कांफ्रेंस हाल में बीएसएल के वित्त एवं लेखा विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) एस रंगानी सहित वित्त एवं लेखा विभाग वरीय अधिकारी उपस्थित थे। दोपहर बाद अनिल कुमार तुल्सीयानी बोकारो से विदा हुए।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  आवास भत्ता पर पर 50% छूट, ग्रेच्युटी सीलिंग समाप्त करने और 39 माह का एरियर भुगतान जल्द हो, संजीवा रेड्‌डी का सोमा मंडल को पत्र, एनजेसीएस मीटिंग बुलाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *