कुर्सी तोड़ नहीं हैं बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज, अब यहां दिखे…

Director in-charge of Bokaro Steel Plant took stock of safety aspects in CO&CC department
बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को संयंत्र के सी & सीसी विभाग में सेफ्टी वॉक कर सुरक्षा पहलुओं का जायज़ा लिया।
  • निदेशक प्रभारी ने सी ओ & सी सी विभाग में लिया सुरक्षा पहलुओं का जायज़ा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकरो स्टील प्लांट (SAIL Bokaro STeel plant) के डायरेक्टर इंचार्ज खुद पर कुर्सी तोड़ का ठप्पा नहीं लगने देते। जब से कामकाज संभाला है, लगातार जमीन पर नजर आ रहे हैं। कभी नगर सेवाएं विभाग में औचक छापेमारी करते हैं। कभी टाउनशिप और कम्रचारियों के बीच दिख जाते हैं। अब खुद सेफ्टी का जायजा लेने के लिए कोक ओवन के डस्ट भरे माहौल में धमक पड़े।

ये खबर भी पढ़ें: कार्मिकों को शिरोमणि पुरस्कार में स्मृति चिन्ह, डिनर सेट, प्रशस्ति पत्र, जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र और मिला मिठाई का कूपन

बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को संयंत्र के सी & सीसी विभाग में सेफ्टी वॉक कर सुरक्षा पहलुओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उनके साथ अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी आर महापात्रा, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) बीके सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, सीओ & सीसी विभाग के विभागाध्यक्ष पीएस कुमार महाप्रबंधक (सी ओ & सी सी) सहित विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Advanced Digital Image Processing: बीएसपी इंजीनियरों के लिए एनआईटी रायपुर ने बढ़ाया हाथ

निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने सेफ्टी वॉक के दौरान सी ओ & सी सी विभाग के अधिशासियों तथा कर्मियों से सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की, साथ ही उन्हें पीपीई के इस्तेमाल और सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया। निदेशक प्रभारी ने शॉप फ्लोर में बेहतर हाउस कीपिंग पर भी बल दिया तथा सुरक्षा पहलुओं को और पुख्ता बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़ें: इंटक अधिवेशन: कर्मचारियों के जॉब सिक्योरिटी, सुविधाओं, आंदोलन पर संजीवा रेड्डी, संजय सिंह, तारिक अनवर, टीएस सिंहदेव ये बोले