बीएसपी एंसिलरी इंडस्ट्री एसोसिएशन बनाए नए पुर्जे, डायरेक्टर इंचार्ज से मिले पदाधिकारी

Director Incharge assures BSP Ancillary Industry Association of opportunity to manufacture new parts
  • डायरेक्टर इंचार्ज एंसिलरी उद्योगों को बढ़ाने को लेकर काफी गंभीर : रतन दासगुप्ता

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दीपावली के शुभ अवसर पर बीएसपी एंसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार, 21 अक्टूबर को बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज चितरंजन महापात्रा से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं दीं। डायरेक्टर इंचार्ज महापात्रा ने भी सारे एंसिलरी उद्योगों को अपनी ओर से दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में यह मुलाकात हुई। एंसिलरी उद्योगों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई। डायरेक्टर इंचार्ज श्री महापात्रा ने आस्वस्त किया कि एंसिलरी उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा काम मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि भिलाई की एंसिलरी बहुत ही डेवलप एंसिलरी है।
एंसिलरी उद्योगों को और भी नए-नए कल पुर्जे बनाने का मौका देंगे। भविष्य में एंसिलरी उद्योगों का व्यापार बढ़ाने का अवसर देंगे। इस संबंध में अपने अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा कर एंसिलरी उद्योगों के हित में जो भी संभव होगा वह किया जाएगा।

एंसिलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष दासगुप्ता ने इस मुलाकात को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर इंचार्ज एंसिलरी उद्योगों को बढ़ाने को लेकर काफी गंभीर हैं। आज उन्होंने एंसिलरी उद्योगों को लेकर जो आश्वासन दिया हम उसके लिए उनके आभारी हैं।

प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष रतन दासगुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेश चावड़ा, सचिव वरुण घोष, कोर्डिनेटर अवी सहगल, वरिष्ठ सदस्य योगेश गुप्ता, डी राय चौधरी और हरीश मुदलियार शामिल थे।