Suchnaji

डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट: BSP अफसरों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में विरोधियों को रौंदा

डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट: BSP अफसरों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में विरोधियों को रौंदा

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच रही है। जी.ई.सी.-बिलासपुर ने एन.आई.टी.-राउरकेला पर रोमांचक जीत दर्ज की। बी.आई.टी. दुर्ग ने एमएसीटी-भोपाल को 8 विकेट से हराया।

AD DESCRIPTION

डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी में दो लीग मैच खेले गए। प्रथम मैच जी.ई.सी.-बिलासपुर व एन.आई.टी.-राउरकेला के मध्य खेला गया। जी.ई.सी.-बिलासपुर ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जी.ई.सी.-बिलासपुर की टीम ने अपने निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 89 रन बनाए। अभिलाष सिंह ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 23 रन बनाए।

इसके जवाब में एन.आई.टी.-राउरकेला अपने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर मात्र 71 रन ही बना सकी। इस तरह जी.ई.सी.-बिलासपुर ने 17 रन से मैच जीता तथा अभिलाष सिंह मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।

मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए जोनल प्रतिनिधि डीपीएस. बरार के द्वारा अभिलाष सिंह को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आर्डिनेटर निखिल पेठे, विजय देशमुख एवं पी. अनु थे। इस प्रतियोगिता का द्वितीय मैच एम.ए.सी.टी.-भोपाल व बी.आई.टी. दुर्ग के मध्य खेला गया। एम.ए.सी.टी. भोपाल ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

अपने निर्धारित ओवरों में एम.ए.सी.टी. भोपाल ने 9 विकेट खोकर 73 रन बनाए। एम.ए.सी.टी.-भोपाल की ओर से राजीव ने 30 रन की नाबाद पारी खेली। इसके जवाब में बी.आई.टी. दुर्ग ने 8.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इस तरह बी.आई.टी. दुर्ग ने 8 विकेट से मैच जीता तथा विनीत वर्मा मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। मैन आफ द मैच की ट्राफी राजेश अग्रवाल, जीएम मार्स के द्वारा विनीत वर्मा को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आर्डिनेटर आर.के. महाराणा, राहुल पाली एवं पी. अनु थे।