- पार्क में गंदगी से निजात पाने के लिए बाहर शौचालय बनाने की मांग।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) के रुआबांधा सेक्टर की सफाई व्यवस्था चौपट होती जा रही है। निगम क्षेत्र में आने वाले इस सेक्टर में साफ-सफाई को लेकर क्षेत्रीय नागरिक भड़के हुए हैं। अब युवाओं की टोली खुद श्रमदान करके साफ-सफाई में जुट गई है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र ने जीता जीईईएफ ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2024
रुआबांदा सेक्टर के गणेश मैदान की साफ-सफाई की गई। सेक्टरवासी श्रमदान करके बड़ा संदेश दिया, क्योंकि यह रिसाली नगर निगम में आता है। और इस गणेश मैदान में साफ सफाई ना के बराबर है। यहां के जागरुकों द्वारा मजबूरन श्रमदान करके साफ सफाई किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 27 कर्मचारी-अधिकारी को ‘सेल शाबाश’ पुरस्कार
साफ-सफाई के अभाव में पार्क को लोगों ने शौचालय बना दिया। लगातार इसका इस्तेमाल करने लगे। जो गंदगी को और बढ़ावा देता है। इसलिए यहां की पार्षद और रिसाली नगर निगम से अनुरोध किया गया है कि साफ-सफाई सुचारू रूप से कराएं। इसके तहत इस पार्क के अंदर लोग शौचालय ना करें और गणेश मैदान का पार्क स्वच्छ और सुंदर हो, जिससे बड़े बच्चे-बुजुर्ग सभी को घूमने और बच्चों के खेलने के लिए एक अच्छा वातावरण मिल सके।
ये खबर भी पढ़ें: कार्डियक अरेस्ट केस: समय पर सीपीआर से बढ़ती है मरीज के जीवित रहने की उम्मीद
श्रमदान अभियान में पूर्व पार्षद सुनील साहू, कुमार सौरभ, अवध बिहारी, मनोज तोमर, मुरली, दिलीप, विश्वरूप वर्मा, जालंधर, अमिताभ दत्ता, रविंद्रघोष तिवारी के साथ सेक्टर के युवाओं ने अपना योगदान दिया।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो में क्रिकेट टूर्नामेंट, भिलाई स्टील प्लांट की टीम का ट्रायल 11 को
साथ ही गंदगी का वीडियो भी बनाया गया, जिसे निगम को भेजा गया है। वीडियो जारी करने वालों क कहना है कि इसका उद्देश्य किसी के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाना नहीं है। पार्षद से निवेदन के लिए है कि भगवान गणेश के नाम पर रखे गए इस पार्क पर ध्यान दें। धीरे-धीरे शौचालय का रूप धारण करते जा रहा है। कुछ लोग यह कहते हैं कि बुजुर्ग शुगर वाले मरीज मजबूरी में इसको इस्तेमाल कर रहे हैं। पार्क के बाहर शौचालय का निर्माण कराने की मांग की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में बीएसपी की बालिका टीम ने जीता रजत पदक