- बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने सेल प्रबंधन के खिलाफ मामला उठाया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BSP Non-Administrative Employees Union) ने सेल के दूसरे यूनिटों के मुकाबले कम छुट्टी पर आरएलसी रायपुर के समक्ष मामला दर्ज कराया था, जिस पर आरएलसी रायपुर ने 25 सितम्बर को सुनवाई किया था। उन्होंने बीएसपी प्रबंधन से जवाब माँगा है।
ये खबर भी पढ़ें: छठ के लिए जबलपुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन, एमपी, यूपी और दिल्ली के पैसेंजर ध्यान दें
गौरतलब है कि सेल के दूसरे यूनिटों तथा सेल अधिकारी वर्ग के मुकाबले बीएसपी कर्मचारियों को काफी कम छुट्टी दिया गया है। सेल सीएमओं के कर्मचारियों को 15 सीएल, 7 आरएच/एफएल, 30 ईएल सहित अन्य पर्व त्योहारों पर भी छुट्टी दिया जाता है। जबकि भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के कर्मचारियों को केवल 7 सीएल, 22-24 ईएल तथा मात्र 5 आरएच ही दिया जाता है।
इसके कारण बीएसपी कर्मचारी भेदभाव के शिकार हैं। इसी को आधार बनाकर बीएकेएस यूनियन ने समान छूट्टी के लिए औद्योगिक विवाद दायर किया है।
ये खबर भी पढ़ें: BSP कोक ओवन के CGM तरुण कनरार की विदाई रही खास, DIC रहे साथ
वहीं, सेल अधिकारी वर्ग को 30 ईएल, 15 सीएल, 7 आर एच सहित सभी प्रमुख त्योहारों पर बंद छूट्टियों का लाभ दिया जाता है, जबकि सेल कर्मचारियों को अलग-अलग स्टैण्डिंग ऑर्डर के नाम पर अलग-अलग यूनिटों में अलग-अलग छुट्टियाँ दी जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: हॉट स्ट्रिप मिल-2 का Best Production रिकॉर्ड
स्टैण्डिंग ऑर्डर में संशोधन नहीं
सालों से स्टैण्डिंग ऑर्डर में संशोधन नहीं होने के कारण बीएसपी कर्मियों को संयंत्र स्थापना काल की ही सुविधाएँ दी जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: कोयला उत्पादन आंकड़ा अक्टूबर में 84.45 मिलियन टन पहुंचा, 7.48% की छलांग
बीएसपी कर्मियों के हितो की रक्षा का ध्यान रखते हुए वर्तमान में स्टैण्डिंग ऑडर्र का संशोधन जरूरी है, ताकि सुविधाओं को वर्तमान हिसाब से संशोधित कराया जा सके।
नवीन ध्रुव-उप महासचिव, बीएकेएस भिलाई